Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़had physical relations grabbed jewelery and cash and drove away girl cheated by instagram friend

संबंध बनाया, जेवर-कैश छीना और भगा दिया; इंस्‍टाग्राम फ्रेंड से महिला ने खाया बड़ा धोखा

कथित प्रेमी ने युवती को घर से बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद जेवर और नकदी हड़पकर भगा दिया। अब पीड़िता ने कैंपियरगंज थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान , गोरखपुरSat, 27 July 2024 09:49 AM
हमें फॉलो करें

बिना सोचे-समझे इंस्‍टाग्राम फेंड के भरोसे पर उससे मिलने चली गई लड़की के साथ बड़ा धोखा हो गया। प्रेम के फेर में फंसी इस लड़की ये लड़की अब बुरी तरह पछता रही है। कथित प्रेमी ने युवती को घर से बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद जेवर और नकदी हड़पकर भगा दिया। अब पीड़िता ने गोरखपुर के कैंपियरगंज थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस कैंपियरगंज के अलीगढ़ गांव के रहने वाले आरोपी बैजू गौड़ की तलाश में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक, दो साल पहले सोशल मीडिया के जरिए युवती की बैजू से दोस्ती हुई। इंस्ट्राग्राम पर बातचीत के दौरान ही दोनों ने एक दूसरे का नंबर ले लिया और फिर फोन पर बातचीत होने लगी। युवती का कहना है कि इस दौरान आरोपी ने शादी करने का वादा किया और घर से गहने व नकदी लाने को कहा।

युवती के अनुसार, बैजू ने बताया था कि उसके द्वारा लाए गए रुपयों से वह मेडिकल की दुकान खोलेगा और फिर दोनों साथ रहेंगे। एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें