Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़groom arrested before marriage Today procession dawat bride nikah Cecile rampur dulha giraftar

आज जानी थी बारात, दावत के लिए काटी जा रही थी गाय, दूल्हा हुआ गिरफ्तार निकाह कैंसिल 

रामपुर जिले के टांडा में पुलिस ने दूल्हे समेत उसके परिजनों को गोकशी करते पकड़ लिया है। बलीम की दावत के लिए देर रात घर में गोकशी हो रही थी। पुलिस ने मौके से एक कुंतल गोमांस और काटने के उपकरण भी बरामद...

Amit Gupta हिन्दुस्तान टीम , रामपुर Thu, 18 March 2021 06:56 AM
share Share

रामपुर जिले के टांडा में पुलिस ने दूल्हे समेत उसके परिजनों को गोकशी करते पकड़ लिया है। बलीम की दावत के लिए देर रात घर में गोकशी हो रही थी। पुलिस ने मौके से एक कुंतल गोमांस और काटने के उपकरण भी बरामद किए हैं। पकड़े गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

मामला थाना टांडा क्षेत्र के लालपुर कला गांव का है। देर रात पुलिस को सूचना मिली कि गांव में शादी वाले घर में गोकशी की जा रही है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर पुलिस शादी वाले घर में पहुंच गई। घर के अंदर हो रही गोकशी को देख पुलिस के भी होश उड़ गए। आनन-फानन में पुलिस ने घेराबंदी करने के बाद परिवार के 6 लोगों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों में दूल्हा यासीन भी शामिल था जिसकी आज बारात जानी थी।अन्य आरोपियों में अब्दुल सलाम, बाबू हाजी, मोहम्मद रफी, भूरा, मोहम्मद इस्लाम, और मोहम्मद यासीन शामिल हैं। पकड़े गए आरोपियों में सभी एक ही परिवार के लोग हैं। पुलिस ने मौके से एक कुंतल गोमांस और काटने के उपकरण भी बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक बुधवार को होने वाले दावत ए वलीमा के लिए गोकशी की जा रही थी। पुलिस ने सभी के खिलाफ गोकशी की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। कोतवाल माघो सिंह बिष्ट ने बताया सभी के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। दूल्हे की गिरफ्तारी के बाद निकाह कैंसिल हो गया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें