ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयूपी की इन महिलाओं को लखपति बनाएगी सरकार, डिप्टी सीएम ने अफसरों को दिए निर्देश

यूपी की इन महिलाओं को लखपति बनाएगी सरकार, डिप्टी सीएम ने अफसरों को दिए निर्देश

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लखपति दीदी बनाने के लिए स्वयं सहायता समूहों की दीदियों के सम्मेलन आयोजित कराएं।

यूपी की इन महिलाओं को लखपति बनाएगी सरकार, डिप्टी सीएम ने अफसरों को दिए निर्देश
Dinesh Rathourविशेष संवाददाता,लखनऊ।Sat, 07 Oct 2023 09:53 PM
ऐप पर पढ़ें

समूह की महिलाओं को अब यूपी सरकार लखपति बनाएगी। इसको लेकर जिलों में सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लखपति दीदी बनाने के लिए स्वयं सहायता समूहों की दीदियों के सम्मेलन आयोजित कराएं। यूपी से सबसे अधिक लखपति दीदी बनाए जाने हैं। शनिवार को कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर बैठक कर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को घोषणा की थी कि देश में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ीं दो करोड़ महिलाओं की आमदनी एक लाख करते हुए उन्हें लखपति दीदी बनाया जाए। 

यूपी में समूहों से जुड़ीं 10 लाख दीदियां लखपति की श्रेणी में

यूपी में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने जनवरी 2023 तक एसएचजी से जुड़ीं 75 लाख महिलाओं को ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के लखपति दीदी ऐप पर आय के स्त्रोतों के सर्वे का काम पूरा कर लिया है। इस सर्वे में यूपी देश में पहले स्थान पर रहा। वर्तमान में यूपी में समूहों से जुड़ी दस लाख से अधिक महिलाएं लखपति की श्रेणी में हैं। यह संख्या समूहों से जुड़ी महिलाओं का 15 फीसदी है।

आजीविका मिशन द्वारा बैंक ऋण, प्रशिक्षण, कौशल विकास आदि के माध्यम से इनकी आय को बढ़ाने में मदद की गई है। इस बैठक के दौरान उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव-गरीब के उत्थान व उन्नयन के लिए चलाई जा रही योजनाओं का स्थलीय सत्यापन कराएं। मनरेगा के तहत निर्माणाधीन अमृत सरोवरों, खेल मैदानों, ओपेन जिम के काम का समय समय पर निरीक्षण व सत्यापन किया जाए जिससे कार्य की गुणवत्ता बनी रहे। 

मनरेगा श्रमिक के बेटे को पदक जीतने पर दी बधाई

उन्होंने सोनभद्र के मनरेगा श्रमिक के बेटे रामबाबू के एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने पर बधाई व शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि जनपद के सोनभद्र के विकास खंड में राबर्ट्सगंज के ग्राम बहुअरा निवासी मनरेगा श्रमिक छोटेलाल के 23 वर्षीय बेटे राम बाबू ने एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें