ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश130 करोड़ जनता को ध्यान में रखकर फैसला ले सरकार, बीएसपी करेगी स्वागत- मायावती

130 करोड़ जनता को ध्यान में रखकर फैसला ले सरकार, बीएसपी करेगी स्वागत- मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि सरकार को 130 करोड़ जनता की रोजी-रोटी व उनके हित को ध्यान में रखकर फैसला लेने की जरूरत है। सरकार इस तरह का कोई कदम उठाती है तो बसपा उसका स्वागत...

130 करोड़ जनता को ध्यान में रखकर फैसला ले सरकार, बीएसपी करेगी स्वागत- मायावती
हिन्दुस्तान,लखनऊWed, 08 Apr 2020 02:34 PM
ऐप पर पढ़ें

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि सरकार को 130 करोड़ जनता की रोजी-रोटी व उनके हित को ध्यान में रखकर फैसला लेने की जरूरत है। सरकार इस तरह का कोई कदम उठाती है तो बसपा उसका स्वागत करेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार को कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरे तालमेल के साथ काम करने की जरूरत है।

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट किया, 'देश में कोरोना वायरस के बढ़ते घातक मामले में केन्द्र व राज्य सरकारों को पूरे तालमेल से काम करने के साथ ही देश की 130 करोड़ जनता की रोजी-रोटी व उनके व्यापक हित को ध्यान में रखकर ही अगला फैसला लेने की जरूरत है। बीएसपी, सरकार के ऐसे सर्वजन हिताय के फैसलों का जरूर स्वागत करेगी।'

सरकारी निर्देशों का अनुपालन करें
बता दें कि बसपा सुप्रीमो बीते शुक्रवार को ट्वीट कर देशभर में कोरोना वायरस की महामारी के मद्देनजर खासकर यूपी के बसपा विधायकों से भी अपील की कि वे आपदा की इस घड़ी में सरकार का सहयोग करें। मायावती ने कहा था, 'केन्द्र सरकार से भी अपील है कि विश्व बैंक से मिले 100 करोड़ डालर की कोरोना सहायता को विशेषकर स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने में उचित इस्तेमाल करे ताकि कोरोना के प्रकोप को रोका जा सके। जनता से भी अपील है कि वे आपदा की इस घड़ी में सरकार का सहयोग करें।' मायावती ने पार्टी विधायकों से जरूरतमंदों की मदद के लिए एक-एक करोड़ रुपए देने की अपील की थी। इसके लिए राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मायावती का धन्यवाद भी किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें