ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशगोरखपुर के टेराकोटा शिल्पकारों को मिलेगा आसान लोन, पंजाब एंड सिंध बैंक देगा 25 करोड़ रुपए का कर्ज

गोरखपुर के टेराकोटा शिल्पकारों को मिलेगा आसान लोन, पंजाब एंड सिंध बैंक देगा 25 करोड़ रुपए का कर्ज

उत्तर प्रदेश सरकार गोरखपुर के टेरोकोटा शिल्पकारों के कारोबार को नई उड़ान देने के लिए नई पहल करने जा रही है। सरकार की तरफ से मिलने वाले वित्तीय सहायता के अलावा अब शिल्पकार बैंक से आसानी से लोन लेंगे।

गोरखपुर के टेराकोटा शिल्पकारों को मिलेगा आसान लोन, पंजाब एंड सिंध बैंक देगा 25 करोड़ रुपए का कर्ज
Srishti Kunjहिन्दुस्तान,लखनऊThu, 25 Aug 2022 07:35 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार गोरखपुर के टेरोकोटा शिल्पकारों के कारोबार को नई उड़ान देने के लिए नई पहल करने जा रही है। सरकार की तरफ से मिलने वाले वित्तीय सहायता के अलावा अब ये शिल्पकार बैंक से आसानी से लोन लेकर कारोबार का भरपूर विस्तार कर सकेंगे। पंजाब एंड सिंध बैंक ने गोरखपुर के 5000 टेराकोटा शिल्पकारों को सहजता से लोन देने की कार्ययोजना बनाई है। बैंक की तरफ से शिल्पकारों को 25 करोड़ रुपये का ऋण देने का लक्ष्य है। बैंक इसके लिए उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग के साथ मिलकर काम करेगा। 

पंजाब एंड सिंध बैंक ने गोरखपुर के टेराकोटा शिल्पकारों के लिए ऋण उपलब्ध कराने की कार्ययोजना की जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अपर मुख्य सचिव एमएसएमई नवनीत सहगल से अलग-अलग मुलाकात कर दी। मंगलवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री एवं एसीएस से मुलाकात करने वालों में पंजाब एंड सिंध बैंक के कार्यकारी निदेशक डॉ. रामजस यादव, उप महाप्रबंधक विनय खंडेलवाल, मुख्य प्रबंधक विनय कुमार ओझा व मुख्य प्रबंधक अंचल श्रीवास्तव शामिल रहे।

इस दौरान सीएम योगी ने बैंक अधिकारियों को गोरखपुर के विशिष्ट माटी शिल्प टेराकोटा की खासियत की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे ओडीओपी में शामिल होने के बाद टेराकोटा आज वैश्विक स्तर पर धाक जमा रहा है। ओडीओपी का साथ मिलने से शिल्पकारों के पास टेराकोटा उत्पादों की इतनी मांग है कि उन्हें फुर्सत नहीं मिल रही। इससे बड़े पैमाने पर रोजगार भी बढ़ रहा है।

योगी सरकार प्राइमरी स्कूल में बेहतर पढ़ाई के लिए करने जा रही है यह काम, जानें क्या

एसीएस एमएसएमई नवनीत सहगल ने बैंक के प्रतिनिधिमंडल को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आत्मनिर्भरता के मंत्र के अनुरूप ओडीओपी योजना प्रदेश के हर जिले में किसी विशिष्ट शिल्प या उत्पाद को बढ़ावा देकर आर्थिक प्रगति व रोजगार सृजन में बड़ी भूमिका निभा रही है।

नवनीत सहगल ने बताया कि गोरखपुर के टेराकोटा शिल्पकार करीब एक हजार प्रकार के उत्पाद बना रहे हैं। सरकार के प्रयासों से टेराकोटा को जीआई (जियोग्राफिकल इंडिकेशन) टैग भी हासिल है। उन्होंने टेराकोटा शिल्पकारों को लोन के लिए पंजाब एंड सिंध बैंक के प्रबंधन की सराहना की। कहा कि इससे शिल्पकारों को  कारोबार को नई ऊंचाई देने में काफी मदद मिलेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें