ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशमुंह पर कपड़ा लपेटकर मनचलों ने कोचिंग सेंटर के बाहर छात्राओं से के साथ की छेड़छाड़, योगी के मंत्री की सख्ती के बाद 2 गिरफ्तार

मुंह पर कपड़ा लपेटकर मनचलों ने कोचिंग सेंटर के बाहर छात्राओं से के साथ की छेड़छाड़, योगी के मंत्री की सख्ती के बाद 2 गिरफ्तार

मुफ्फरनगर क्षेत्र के पॉश इलाके के गांधी कॉलोनी में बाइक सवार तीन शोहदों ने शुक्रवार को ट्यूशन पढ़ने गई छात्रा और उसकी सहेली से छेड़छाड़ की। साथ ही तमंचे से हत्या की धमकी दी।

मुंह पर कपड़ा लपेटकर मनचलों ने कोचिंग सेंटर के बाहर छात्राओं से के साथ की छेड़छाड़, योगी के मंत्री की सख्ती के बाद 2 गिरफ्तार
Pawan Kumar Sharmaहिन्दुस्तान,मुजफ्फरनगरSat, 03 Aug 2024 09:44 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपी के मुजफ्फरनगर में मनचलों ने एक बार फिर शहर की फिजा बिगाड़ने की कोशिश की। नई मंडी क्षेत्र के गांधी कालोनी में कई कोचिंग सेंटर संचालित हो रहे हैं। हाईस्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा अपनी सहेली की स्कूटी पर ट्यूशन पढ़ने गांधी कालोनी पहुंची तो शोहदों ने छेड़छाड़ की। साथ ही विरोध पर तमंचे से हत्या करने की धमकी दी। वहीं देर रात पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

शुक्रवार को कोचिंग सेंटर के पास सफेद रंग के कपड़े का ढाटा चेहरे पर बांधे हुए तीन बाइक सवार युवकों ने आगे आकर छात्राओं की स्कूटी को रोक लिया। आरोपी युवकों ने छात्राओं के साथ छेड़खानी की। साथ ही गोली मारने की धमकी देते हुए आतंकित भी किया। आरोपी ने जब अपने साथी से तमंचा देने के लिए कहा तो दोनों छात्राएं घबरा गई। जाते समय छात्रा ने मोबाइल फोन से उनकी बाइक की वीडियो भी बना ली। साथ ही यह सारी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।

पीड़ित छात्रा ने अपने पिता को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी। छात्रा के पिता गांधी कालोनी में पहुंच गए। इसी दौरान तीनों युवक फिर घटना स्थल के आसपास आ गए। पिता ने इसका विरोध किया तो तीनों युवक उनके साथ भी बदतमीजी पर उतारू हो गये। शोर शराबा होने पर आसापास के लोग मौके पर पहुंच गए। तीनों युवक लोगों से हाथापाई करते हुए वहां से फरार हो गए। भीड़ को देखकर आरोपियों की बाइक मौके पर ही छूट गई। छात्राओं को रोककर धमकाने की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। नई मंडी इंस्पेक्टर बबलू सिंह वर्मा का कहना है कि छात्राओं को आतंकित करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर एसएसपी अभिषेक सिंह का कहना है मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

राज्यमंत्री ने दिए एसएसपी को कार्रवाई के निर्देश

राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी अभिषेक सिंह से बातचीत करते हुए मनचले युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। राज्यमंत्री ने पत्रकारों से बताया कि गांधी कालोनी में कोचिंग सैंटर के बाहर छात्राओं से छेड़छाड़ के प्रयास का मामला संज्ञान में लाया गया था। उसी के आधार पर एसएसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।