Good News: लोकसभा चुनाव से पहले मेरठ को मिल सकती है 72 सीटर छोटे विमानों की सौगात
मेरठ से 72 सीटर छोटे विमानों की उड़ान संभव होती दिख रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम ने मेरठ के परतापुर स्थित डा.भीमराव अंबेडकर हवाई पट्टी और आसपास के क्षेत्रों का सर्वे किया।

Meerut News: लोकसभा चुनाव से पहले मेरठ से 72 सीटर छोटे विमानों की उड़ान संभव होती दिख रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम ने सोमवार को परतापुर स्थित डा.भीमराव अंबेडकर हवाई पट्टी और आसपास के क्षेत्रों का सर्वे किया। सर्वे में उपलब्ध जमीन के आधार पर टीम ने माना कि हवाई पट्टी से छोटे विमानों की उड़ान संभव है। अब जल्द टीम तकनीकी रिपोर्ट तैयार कर एयरपोर्ट ऑथोरिटी को सौंपेगी।
पिछले सप्ताह राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने प्रशासन और मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) की रिपोर्ट के साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी के चेयरमैन संजीव कुमार से मुलाकात की थी। एयरपोर्ट अथॉरिटी चेयरमैन के निर्देश पर सोमवार को चार सदस्यीय टीम मेरठ पहुंची।
राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, मेडा वीसी अभिषेक पांडेय, सिटी मजिस्ट्रेट पारसनाथ, मेडा ओएसडी रंजीत सिंह, तहसीलदार शैलेन्द्र सिंह के साथ टीम ने हवाई पट्टी और आसपास के सारे क्षेत्रों का जायजा लिया। कैमरे और लैपटॉप की मदद से जमीन की सारी स्थिति को कैद किया गया। पाया गया कि हवाई पट्टी और रनवे उपयुक्त है।
तकनीकी दृष्टि से अब रिपोर्ट तैयार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। टीम ने डा.भीमराव अंबेडकर हवाई पट्टी का आब्सटेकल लिमिटेशन सरफेस (ओएलएस) सर्वे किया। प्रशासन, मेडा की टीम ने इस कार्य में सारे रिकार्ड के साथ सहयोग किया। हवाई पट्टी के आरंभ से लेकर अंतिम छोर पर यह सर्वे किया गया।
दावा उड़ान संभव है जल्द होगी कार्रवाई
राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बताया कि सर्वे में टीम ने पाया है कि हवाई पट्टी की स्थिति छोटे विमानों के लिए ठीक है। तकनीकी जरूरतों को पूरा कराकर उड़ान शुरू कराया जा सकता है। इसे लेकर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
