Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Good news for roadways employees Yogi government will make 220 drivers and 17 conductors permanent

रोडवेज कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, 220 ड्राइवर और 17 कंडक्टर को परमानेन्ट करेगी योगी सरकार

यूपी के रोडवेज कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। योगी सरकार रोडवेज के 220 चालक व 17 परिचालकों को शीघ्र ही नियमित करने जा रही है। 2001 के पूर्व संविदा रखे गये इन चालकों व परिचालकों को फायदा मिलेगा।

रोडवेज कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, 220 ड्राइवर और 17 कंडक्टर को परमानेन्ट करेगी योगी सरकार
Dinesh Rathour प्रमुख संवाददाता, लखनऊWed, 31 July 2024 05:48 PM
हमें फॉलो करें

यूपी के रोडवेज कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। योगी सरकार रोडवेज के 220 चालक व 17 परिचालकों को शीघ्र ही नियमित करने जा रही है। वर्ष 2001 के पूर्व संविदा रखे गये इन चालकों व परिचालकों को नियमित किया जाएगा। यह जानकारी बुधवार को विधान परिषद में परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने दी। प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने सपा के मान सिंह यादव के सवाल के जवाब में कहा कि परिवहन निगम को बीते एक वर्ष में 119 करोड़ का लाभ हुआ है। जैसे-जैसे लाभ बढ़ेगा और कर्मचारियों को भी नियमित किया जाएगा। सपा के मान सिंह यादव के सवाल के जवाब में उन्होंने यह जानकारी दी। 

इस दौरान परिवहन राज्यमंत्री ने कहा कि सहारनपुर से मां शाकुंभरी देवी सिद्ध पीठ के लिए बसों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। किसी भी श्रद्धालु को कोई कठिनाई नहीं होगी। सपा के शाहनवाज खान ने सवाल किया था कि सहारनपुर से मां शाकुंभरी देवी सिद्ध पीठ के लिए बसें बहुत कम हैं। ऐसे में डग्गामार बसें चल रही है और वह ज्यादा किराया वसूल रही हैं। शाहनवाज ने मंत्री को सुझाव दिया कि वे स्वयं इसकी जांच करें। इस पर उन्होंने सहमति व्यक्त की और उनके द्वारा की जाने वाली जांच की जानकारी उन्हें भी दिये जाने का भरोसा दिया।

रोडवेज की बसों में जल्द उपलब्ध होगी कोरियर व पार्सल सेवा

योगी सरकार परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों के माध्यम से लोगों को कोरियर व पार्सल सेवा की सुविधा देने जा रही है। इसके लिए परिवहन निगम ने मेसर्स एवीजी लॉजिस्टिक लिमिटेड दिल्ली के साथ पांच वर्षों के लिए अनुबंध किया है। इस व्यवस्था को संचालित करने के लिए आगामी नौ सितंबर तक आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर लिया जाएगा। इस सुविधा का लाभ परिवहन निगम की साधारण व एसी दोनों प्रकार की बसों में मिलेगा। प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि प्रदेश में साधारण व एसी बसों को मिलाकर कुल 11000 बसों का प्रयोग इस सेवा के लिए किया जाएगा। इसमें मुख्य रूप से आगरा, गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, इटावा व कानपुर रीजन में झांसी शामिल है, जहां ज्यादा बुकिंग होने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि यातायात अधीक्षक व निरीक्षक द्वारा मार्ग में यात्री टिकटों के निरीक्षण के साथ लगेज का भी निरीक्षण किया जाएगा। यदि परिचालक द्वारा अवैध रूप से पार्सल की बुकिंग की जाती है तो दोषी कार्मिकों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। सभी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एवं स्टेशन प्रभारी देखेंगे कि बसों के चालकों व परिचालकों द्वारा निर्धारित बस स्टेशन पर गाड़ी रोक कर कोरियर पार्सल सेवा के प्रतिनिधि से पार्सल बुक कराएंगे तथा बुकिंग रसीद भी प्राप्त करेंगे।


 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें