ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशगोंडा : पंपिंग सेट इंजन में फंसने से किसान की मौत, गांव में पसरा मातम

गोंडा : पंपिंग सेट इंजन में फंसने से किसान की मौत, गांव में पसरा मातम

गोंडा में रविवार रात्रि में आए तूफान को देखकर खेत में चल रहे इंजन बंद करने गए किसान का गमछा इंजन से फंस गया,जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के सुसेला गांव की है।...

गोंडा : पंपिंग सेट इंजन में फंसने से किसान की मौत, गांव में पसरा मातम
हिन्दुस्तान टीम,गोंडाMon, 10 May 2021 12:19 PM
ऐप पर पढ़ें

गोंडा में रविवार रात्रि में आए तूफान को देखकर खेत में चल रहे इंजन बंद करने गए किसान का गमछा इंजन से फंस गया,जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के सुसेला गांव की है। जहां रविवार को अशोक कुमार सिंह उर्फ पप्पू अपने गन्ने के फसल की सिंचाई कर रहे थे। रात्रि में अचानक तूफान देखकर खेत में इंजन बन्द करने पहुंच गए। इंजन बंद करते समय अचानक गले में बंधा गमछा इंजन में फस गया, जिससे उनकी सांस रुक गई। तूफान समाप्त होने पर भी जब वो घर नहीं पहुँचे, तो परिजन खेत में जाकर देखा, वहां पर वो इंजन में फंसे हुए थे। फंसने के कारण इंजन लोड लेकर बंद हो चुका था हालांकि परिजन तत्काल उन्हें लेकर डॉक्टर के पास भागे किंतु डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार तथा गांव में मातम पसरा हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें