ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिटः पूर्वी यूपी के केवल एक जिले से करीब हजार करोड़ का निवेश प्रस्ताव
यूपी में अगले महीने होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले ही भारी निवेश प्रस्ताव मिल रहे हैं। पूर्वी यूपी के देवरिया में निवेश बढ़ाने के लिए की गई पहल से एक हजार करोड़ का प्रस्ताव मिल चुका है।

इस खबर को सुनें
यूपी की योगी सरकार अगले महीने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट करने जा रही है। इसकी तैयारियां जोर-शोर से हो रही है। विदेशों के बाद देश में ही अलग अलग जगहों पर इसे लेकर सम्मेलन हो रहा है। समिट से पहले ही भारी निवेश प्रस्ताव मिल रहे हैं। पूर्वी यूपी के देवरिया जिले में निवेश बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से की गई पहल का असर यह हुआ कि यहां से करीब एक हजार करोड़ का निवेश प्रस्ताव मिल चुका है। निवेश सारथी पोर्टल पर 65 उद्यमियों ने देवरिया जिले में 966 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने का प्रस्ताव दिया है। इंवेस्टर समिट का आयोजन मंगलवार को यहां किया जा रहा है।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने यहां बताया कि इन्वेस्टर समिट शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय है। जिले में निवेश बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा उद्यमियों से संपर्क कर उन्हें सरकार की विभन्नि नीतियों से अवगत करा जनपद की विशष्टि भौगोलिक- सांस्कृतिक पृष्टभूमि के आलोक में निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया।
इसके परिणाम स्वरूप ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में जिले के लिए नर्धिारित लक्ष्य 300 करोड़ रुपए के सापेक्ष अब तक जिले में 966.15 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव प्राप्त हो चुका है। जिससे लगभग 4000 लोगोंं को रोजगार दिये जाने की उम्मीद है।
श्री सिंह ने बताया कि जिले में निवेश के लिए उचित वातावरण उपलब्ध है। राजकीय औद्योगिक आस्थान, देवरिया, राजकीय औद्योगिक आस्थान सलेमपुर, यूपीसीडा द्वारा संचालित औद्योगिक आस्थान उसरा बाजार, मिनी औद्योगिक आस्थान रुद्रपुर, गौरी बाजार, भाटपाररानी, पथरदेवा एवं बरहज में स्थापित उद्योग सफलता पूर्वक संचालित है।
जिले में कृषि आधारित उद्योग एवं पर्यटन में निवेश की अपार संभावनाएं वद्यिमान हैं। उन्होंने ने बताया कि जिले में नए निवेश आने से लोगों का पलायन रुकेगा और जिले के विकास को नई दिशा मिलेगी।
श्री सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जिले में इन्वेस्ट फ्रेंडली वातावरण उपलब्ध कराए जाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा उद्योगों को विभन्नि विभागों से मिलने वाली अनापत्ति प्रमाण पत्र ससमय प्रदान की जाती है। अभी हाल ही में उसरा बाजार औद्योगिक आस्थान में स्थापित फॉरएवर डस्टिलरी को अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया जिससे उसकी यूनिट क्रियाशील हो गई।
इसी प्रकार कसया रोड स्थित गणेश फ्लोर मिल की प्रदूषण संबंधित समस्याओं का निवारण नियमों के अधीन रहते हुए ससमय कराया गया, जिसके फलस्वरूप फ्लोर मिल द्वारा 35 करोड़ रुपये का नया निवेश किया जा रहा है। अभी हाल ही में उसरा बाजार औद्योगिक आस्थान में पुलिस चौकी की स्थापना भी की गई है।