Girl who came to Kichochha Dargah from Mumbai held hostage and raped in the name of spiritual treatment Maulana arrested मुम्बई से किछौछा दरगाह आई युवती का रुहानी इलाज के नाम पर बंधक बनाकर रेप, मौलाना गिरफ्तार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Girl who came to Kichochha Dargah from Mumbai held hostage and raped in the name of spiritual treatment Maulana arrested

मुम्बई से किछौछा दरगाह आई युवती का रुहानी इलाज के नाम पर बंधक बनाकर रेप, मौलाना गिरफ्तार

मुम्बई से अंबेडकरनगर के किछौछा दरगाह आई युवती का रुहानी इलाज के नाम पर बंधक बनाकर रेप की शर्मनाक घटना सामने आई है। युवती की शिकायत पर मौलाना को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, अंबेडकरनगरSat, 9 March 2024 02:16 PM
share Share
Follow Us on
मुम्बई से किछौछा दरगाह आई युवती का रुहानी इलाज के नाम पर बंधक बनाकर रेप, मौलाना गिरफ्तार

 अंबेडकरनगर में बसखारी थाना क्षेत्र के किछौछा दरगाह में रुहानी इलाज के नाम पर महाराष्ट्र की युवती को बंधक बनाकर रेप करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मौलाना के खिलाफ बंधक बनाकर रेप करने व धमकी का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने मौलाना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। महाराष्ट्र निवासी एक युवती अपने भाई व माता-पिता के साथ अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त किछौछा दरगाह में रुहानी इलाज के लिए आयी थी।

आरोप है कि दरगाह निवासी मौलाना सैय्यद मोहम्मद अशरफ बगुरुवार देर शाम को झाड़ फूंक के बहाने युवती को एक कमरे में लेकर गया और उसके साथ दुराचार किया। पीड़िता के परिजनों ने दरवाजा जबरदस्ती खुलवाया। दरवाजा खुलते ही पीड़िता परिजनों से लिपटकर रोने लगी तथा मौलाना की करतूतों को बताया। परिजनों ने मौलाना के कृत्यों का विरोध किया तो मौलाना जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद परिजन बसखारी थाने पहुंच गए और मौलाना के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलते थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत करवाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। कुछ देर बाद ही आरोपी मोहम्मद अशरफ को उसके खानकाह से गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

इंतेजामिया कमेटी ने की बैठक, घटना की निंदी की

जायरीन युवती के साथ यौन उत्पीड़न के बाद दरगाह के इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष अजीज अशरफ के नेतृत्व में एक बैठक की गई। बैठक में महिला के साथ हुई घटना की घोर निंदा की गई तथा दोषी पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई। इस मौके पर सज्जादानशीन व मुतवल्ली सैय्यद मोहिउद्दीन अशरफ व जहांगीर अशरफ समेत अन्य लोग मौजूद रहे। अध्यक्ष ने बताया कि आरोपी मौलाना का कमेटी से कोई सम्बंध नहीं है, किसी भी आपराधिक कृत्य के लिए कानून सजा देगी।