स्कूल से घर जा रही छात्रा से दरिंदगी, गन्ने के खेत में ले जाकर लूटी आबरू, रेप के बाद बिगड़ी हालत
बहराइच जिले के मोतीपुर इलाके में मासूम के साथ हुई वारदात की पुलिस तहकीकात में ही जुटी थी तभी शुक्रवार की देर शाम विद्यालय से घर लौट रही छात्रा को किसी शोहदे ने गन्ने के खेत में खींच कर रेप किया।
यूपी के बहराइच जिले के मोतीपुर इलाके में मासूम के साथ हुई वारदात की पुलिस तहकीकात में ही जुटी थी तभी शुक्रवार की देर शाम विद्यालय से घर लौट रही छात्रा को किसी शोहदे ने गन्ने के खेत में खींच कर रेप किया जिससे छात्रा की हालत बिगड़ गई। किसी प्रकार घर पहुंची बेटी ने अपने साथ हुई वारदात परिजनों को बताई तो वह सन्न रह गए। इस मामले में परिजनों ने केस दर्ज कराया गया है। फखरपुर संवाद के अनुसार फखरपुर थाने के एक गांव की निवासिनी 12 वर्षीय बालिका कक्षा सात में पढ़ रही है। शुक्रवार को वह स्कूल में पढ़ने के बाद छुट्टी होने पर अपने घर जा रही थी। रास्ते में कोई अंजान युवक छात्रा को पकड़ कर गन्ने के खेत में ले जाकर रेप किया। जिससे छात्रा की हालत बिगड़ गई।
वह किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को अपने साथ हुई वारदात की जानकारी दी, तो परिजन सन्न रह गए। छात्रा का इलाज कराकर घर वापस लेकर चले गए। उसके माता-पिता मजदूरी करते हैं। उन्होंने युवक की पहचान न होने से मामले को दबाने का प्रयास किया। घटना की जानकारी समाज सेविका किरन वैस को हुई। वह छात्रा के घर पहुंचीं और वह छात्रा के माता-पिता के साथ शनिवार दोपहर थाने पहुंचीं और आरोपी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर देकर केस दर्ज कराया।
फखरपुर एसएचओ अभिनव प्रताप सिंह ने बताया, छात्रा की माता ने अज्ञात युवक के खिलाफ तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज कर युवक की पहचान की कोशिश शुरू कर दी है। किशोरी को महिला पुलिस की अभिरक्षा में मेडिकोलीगल को भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।