मंदिर में ‘भूत अस्पताल’, अंगारों पर चलते लोग...दौड़ पड़ी पुलिस; मची भगदड़
गोरखपुर के कैंपियरगंज इलाके के एक मंदिर परिसर में भूतों का अस्पताल होने की सूचना पर पुलिस दौड़ पड़ी। बताया गया कि यहां पर हर मर्ज की दवा तंत्रमंत्र है! बताया यही जाता है कि आपके ऊपर भूत का साया है।
यूपी के गोरखपुर के कैंपियरगंज इलाके के एक मंदिर परिसर में भूतों का अस्पताल होने की सूचना पर पुलिस दौड़ पड़ी। बताया गया कि यहां पर हर मर्ज की दवा तंत्रमंत्र है और बताया यही जाता है कि आपके ऊपर भूत का साया है। अब इस तरह से इलाज के लिए आने वालों की संख्या भी कम नहीं है। गोरखपुर ही नहीं, बिहार और नेपाल तक के लोग यहां पर तंत्रमंत्र कराने के लिए आते हैं। सूचना पर गई पुलिस पहुंची तो तंत्रमंत्र करने वाले फरार हो गए।
पुलिस की जांच में पता चला कि मंदिर में लोगों की आस्था है लेकिन इसकी आड़ में कुछ तांत्रिक भी आते हैं। अब एक बार फिर से पुलिस ने पुराने तांत्रिक रजिस्टर को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है। फिलहाल, पुजारी से पुलिस ने बातचीत कर ऐसे किसी भी गतिविधि के होने पर जानकारी देने की बात कहते हुए लौट आई।
दरअसल, सोशल मीडिया एक्स पर पुलिस को जानकारी दी गई कि यहां पर भूत प्रेत का साया बताकर गरीब लोगों को ठगा जा रहा है। कई लोगों को अंगारे पर चलाया जा रहा है, कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। पुलिस पहुंची तो आसपास के संभ्रात लोगों ने इस बात को स्वीकार भी किया। एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि तंत्रमंत्र करने वालों की जांच की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।