Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Gharauni of 90 thousand villages in UP will be ready by September survey started with drone

यूपी में 90 हजार गांवों की सितंबर तक तैयार हो जाएगी घरौनी, ड्रोन से सर्वे शुरू

यूपी में 90 हजार गांवों की सितंबर तक घरौनी तैयार हो जाएगी। प्रदेश के 63 हजार गांवों में अब तक 88 लाख घरौनियां तैयार की जा चुकी हैं।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 31 July 2024 01:43 AM
हमें फॉलो करें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राजस्व परिषद बची हुई घरौनियां तैयार कराने के लिए मंगलवार से ड्रोन से सर्वे शुरू करा दिया है। राजस्व परिषद के अध्यक्ष डा. रजनीश दुबे ने मंगलवार को सर्वे ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 63 हजार गांवों में अब तक 88 लाख घरौनियां तैयार की जा चुकी हैं। प्रदेश के सभी 90573 गांवों की घरौनी सिंतबर तक तैयार कर ली जाएंगी।

राजस्व परिषद में सर्वे ऑफ इंडिया के निदेशक डीएन पाठक के साथ ड्रोन सर्वे से घरौनी तैयार करने को लेकर बैठक हुई। इसमें बताया गया कि मंगलवार से सर्वे के लिए ड्रोन की उड़ान फिर से शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए चार टीमें लखनऊ में अमित कुमार, गोरखपुर में राहुल, वाराणसी में विकास श्रीवास्तव और बरेली में अमित मौर्य की देखरेख में लगा दी गई हैं।

राजस्व परिषद के अध्यक्ष ने बताया कि हरदोई और सहारनपुर में भी सर्वे ऑफ इंडिया से संबद्ध कंपनियों की एक-एक ड्रोन टीमों द्वारा मंगलवार से काम शुरू किया गया। शीघ्र ही कंपनियों द्वारा तीन-तीन टीमें लगाई जाएंगी। इस प्रकार कुल 10 टीमों द्वारा प्रदेश के शेष 43 जिलों में ड्रोन रिफ्लाइंग का काम सितंबर तक पूरा किया जाएगा। बैठक में आयुक्त एवं सचिव मनीषा त्रिघाटिया भी उपस्थित रहीं।
 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें