समलैंगिक अफसर को भारी पड़ी पत्नी से बेवफाई, गे डेटिंग एप से आ गया लुटेरा; नशीली चॉकलेट खिलाई और...
कानपुर में एक बीमा कम्पनी के अफसर के घर में घुसकर उन्हें बेहोश कर जेवर और नकदी की लूटपाट करने की घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस ने जब आरोपित से पूछताछ की तो चौंका देने वाली बात सामने आ गई।
एक बीमा कम्पनी के अफसर के घर में घुसकर उन्हें बेहोश कर जेवर और नकदी की लूटपाट करने की घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस ने जब आरोपित से पूछताछ की तो चौंका देने वाला तथ्य सामने आया। अफसर और आरोपित की मुलाकात एक गे डेटिंग एप के जरिए हुई थी। अफसर ने गे से मिलने के लिए पत्नी को मायके भेज दिया था।
बीती 13 जुलाई की सुबह नौबस्ता से बीमा कम्पनी के अफसर ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनके पास एक फोन आया था। फोन करने वाले ने अफसर को अपना रिश्तेदार और खुद को सीआईएसएफ का जवान बताया। साथ ही बेटे की पॉलिसी कराने की बात कही। रात में रुकने के बहाने उसने नशीली चॉकलेट खिला अफसर को बेहोश किया और घर से 2.5 लाख नकद और दस लाख के गहने लूट ले गया। पुलिस ने गुरुवार को खुलासा करते हुए महाराष्ट्र निवासी ठग शनी सिंदे और उससे सोना लेकर गलाने वाले जालौन निवासी दिलीप को जेल भेजा था।
अपने हाथों से खिलाई थी नशीली चॉकलेट
डीसीपी साउथ रविन्द्र कुमार के अनुसार सनी ने बताया कि गे डेटिंग एप के जरिए वह अफसर के सम्पर्क में आया था। जब वह उससे मिलने आने वाला था तो अफसर ने पत्नी को मायके भेज दिया था। उसने अफसर से मीठी-मीठी बात कर उसके घर के बारे में सारी जानकारी जुटा ली थी। आरोपित ने अफसर को अपने हाथों से नशीली चॉकलेट खिलाई, जिससे वह बेहोश हो गए। इसके बाद नगदी और ज्वैलरी बटोरकर निकल गया था।
क्या बोली पुलिस
डीसीपी साउथ रविन्द्र कुमार ने बताया कि विवेचना में ऐसी बात सामने आने पर पूरी जांच की जाएगी। यदि कोई पीड़ित ऐसे किसी मामले में फंसा है, तो वह पुलिस की मदद ले सकता है। उसकी आइडेंटिटी गोपनीय रखी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।