व्हाटसएप मैसेज भेज पत्नी को दिया तीन तलाक, तेजाब फेंकने की दी धमकी
राजधानी लखनऊ में तीन तलाक का एक मामला और सामने आया है। दहेज में 15 लाख रुपये नहीं मिलने पर व्हाटसएप मैसेज भेज कर पत्नी को तीन तलाक दे दिया।
लखनऊ में मेडिकल स्टोर संचालक ने दहेज में 15 लाख रुपये नहीं मिलने पर व्हाटसएप मैसेज भेज कर पत्नी को तीन तलाक दे दिया। विवाहिता के विरोध करने पर आरोपी तेजाब फेंकने की धमकी देने लगा। यह आरोप लगाते हुए महिला ने पति के खिलाफ सआदतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
कैम्पबेल रोड निवासी महिला का निकाह वर्ष 2010 में मलिहाबाद कसमंडी कला निवासी सदफ मुनीर के साथ हुआ था। शादी का कुछ वक्त बीतने के बाद से ही ससुराल में महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। सदफ मुनीर को मेडिकल स्टोर खोलना था। जिसके लिए महिला पर मायके से दस लाख रुपये लाने का दबाव बनाया गया। बात नहीं मानने पर गर्भवती होने के बाद भी से घर से निकाल दिया गया। मायके पहुंच कर महिला ने पति और ससुराल वालों की हरकतों के बारे में पिता को बताया। काफी प्रयास के बाद महिला के पिता ने दस लाख रुपये का इंतजाम कर सदफ को दिया। जिसके बाद पीड़िता को ससुराल में वापस बुलाया गया। महिला का आरोप है कि कुछ अगस्त 2022 में सदफ मुनीर ने व्यापार बढ़ाने के लिए महिला पर मायके से 15 लाख रुपये लाने का दबाव बनाया। मांग पूरी नहीं होने पर सदफ ने पत्नी को पीटने के बाद दो बेटों संग घर से निकाल दिया। पीड़िता के मुताबिक दस अगस्त 2022 को वह मायके में थी। तभी सदफ मुनीर ने व्हाटसएप पर तीन तलाक का मैसेज भेजा था।
सुलह के प्रयास करने पर तेजाब फेंकने की दी धमकी
बेटी का घर बिखरते देख परिवार वालों ने सुलह का प्रयास किया। कुछ वक्त पूर्व महिला दो बेटेों के साथ ससुराल पहुंची। लेकिन उसके घर में घुसने नहीं दिया गया। सदफ ने पत्नी को धमकाते हुए तेजाब फेंकने की धमकी दी। जिससे पीड़िता सहम गई। इस बीच आरोपी ने बच्चों के स्कूल पहुंच कर भी हंगामा किया। यह आरोप लगाते हुए महिला ने सआदतगंज कोतवाली में पति सदफ मुनीर और उसके परिवार वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।