Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़gangster met the girl in coaching nine years ago now there is pressure to convert for marriage

नौ साल पहले कोचिंग में लड़की से मिला था गैंगस्‍टर, अब शादी और धर्मांतरण का बना रहा दबाव 

पुलिस ने जांच की तो पता चला कि आरोपित युवक शातिर बदमाश है उसके ऊपर हत्या सहित कई केस दर्ज है और 2020 में गैंगेस्टर की भी कार्रवाई हो चुकी है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

नौ साल पहले कोचिंग में लड़की से मिला था गैंगस्‍टर, अब शादी और धर्मांतरण का बना रहा दबाव 
Ajay Singh वरिष्ठ संवाददाता, गोरखपुरSun, 2 July 2023 12:22 AM
हमें फॉलो करें

Gangster is pressurizing conversion for marriage: नौ साल पहले कोचिंग के दौरान एक छात्रा से हुई मुलाकात के बाद गैंगस्टर ने उससे एकतरफा प्रेम शुरू कर दिया। शादी के लिए छात्रा पर धर्मांतरण करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। परेशान युवती ने गैंगेस्टर के खिलाफ थाने में शिकायत की। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि आरोपित युवक शातिर बदमाश है उसके ऊपर हत्या सहित कई केस दर्ज है और 2020 में गैंगेस्टर की भी कार्रवाई हो चुकी है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।

कोतवाली इलाके की रहने वाली युवती ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि बेलीपार के चेरिया निवासी राशिद खान जो हाल पता रामगढ़ताल क्षेत्र के बड़गो में रहता है। वह उसे काफी परेशान कर रहा है। युवती ने बताया कि राशिद से उसकी मुलाकात 2014 में कोचिंग के दौरान हुई थी। राशिद उस समय से ही उसके पीछे पड़ा था। हाल में उसने काफी परेशान करना शुरू कर दिया है।

पीड़िता के पिता को फर्जी केस में भेजा जा चुका है जेल
आरोप है कि पीड़िता के पिता को भी राशिद एक मामले में फर्जी केस दर्ज कराकर जेल भेजवा चुका है। वह अकेली है और राशिद धर्मांतरण कर शादी का दबाव बना रहा है। कोतवाली पुलिस ने राशिद के खिलाफ धमकी, छेड़खानी तथा 3/5(1) उप्र विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधि 2021 के तहत केस दर्ज कर राशिद खान पुत्र वकील हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक राशिद पर छह मुकदमे दर्ज हैं। उसके ऊपर शाहपुर थाने में हत्या और शव छिपाने की धारा में 2019 में केस दर्ज हुआ था। 2020 में वहीं से गैंगेस्टर की भी कार्रवाई हुई थी। छह मुकदमों में तीन मुकदमे शाहपुर में ही दर्ज हैं जबकि तीन कोतवाली में दर्ज है।

विरोध पर मनचले ने दी जान से मारने की धमकी
उधर, गुलरिहा थाना क्षेत्र के एक गांव की दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा से उसी गांव का युवक स्कूल छेड़खानी करता है। बुधवार को छात्रा को अकेला देख घर में घुसकर छेड़खानी करने लगा। छात्रा के शोर मचाने पर पहुंची मां ने युवक को पकड़ लिया। जान से मारने की धमकी देते हुए मनबढ़ हाथ छुड़ाकर फरार हो गया। किशोरी की मां की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस शनिवार को मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव की महिला ने गुलरिहा पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी दसवीं की छात्रा है। गांव का ही रहने वाला मिथुन भारती उस पर बुरी नजर रखता है। स्कूल आते-जाते समय रास्ते में रोककर अश्लील एवं गंदी बाते करता है। बताया कि बुधवार को छात्रा को घर में अकेला देख मिथुन उसके घर में घुसकर छेड़खानी करने लगा। शोर मचाने पर पहुंची छात्रा की मां ने मनचले को पकड़ लिया।

मनचले ने जान से मारने की धमकी दी। जबरन हाथ छुड़ाते हुए कहा कि अगर किसी से यह बात बताई तो स्कूल जाते समय तुम्हारी लड़की को जान से मार दूंगा। पीड़िता ने घटना की सूचना डायल 112 एवं गुलरिहा पुलिस को दी। गुलरिहा पुलिस ने आरोपित के खिलाफ छेड़खानी, धमकी और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें