Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़gangster arrested in encounter made a reel in police custody 3 including inspector suspended

एनकाउंटर में गिरफ्तार गैंगस्‍टर ने पुलिस कस्‍टडी में बनाई रील, दरोगा समेत 3 सस्‍पेंड 

पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार रफ्तार गैंग के सरगना गैंगस्टर नीतेश यादव उर्फ रफ्तार का पुलिस कस्टडी में इलाज के दौरान रील वायरल होने पर SP ने एक सब इंस्पेक्टर समेत 3 को सस्पेंड कर दिया।

एनकाउंटर में गिरफ्तार गैंगस्‍टर ने पुलिस कस्‍टडी में बनाई रील, दरोगा समेत 3 सस्‍पेंड 
Ajay Singh निज संवाददाता, देवरियाSun, 28 July 2024 05:27 AM
हमें फॉलो करें

पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार रफ्तार गैंग के सरगना गैंगस्टर नीतेश यादव उर्फ रफ्तार का पुलिस कस्टडी में इलाज के दौरान रील वायरल होने पर एसपी ने एक सब इंस्पेक्टर समेत 3 को सस्पेंड कर दिया। इस मामले में पुलिस ने रील बनाने वाले दो युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया।

देवरिया के सुरौली थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी नीतीश यादव उर्फ रफ्तार शातिर अपराधी और गैंगस्टर है। वह रफ्तार गैंग का सरगना है जिसमें सैकड़ो युवक सदस्य हैं। 24 जुलाई को एसओजी और लार पुलिस ने तड़के उसे एक मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। इस दौरान उसके पैर में गोली लगने पर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

शनिवार को उसका व्हील चेयर पर जाते वक्त एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें वह दोनों हाथों से बेलौस अंदाज में अपने बाल को सहला रहा है। बगल में पुलिस वाले भी खड़े दिखाई दे रहे हैं। 

वीडियो वायरल होने के बाद से ही पुलिस पर सवाल उठने लगा। इस मामले को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर कुंदन पटेल और दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया। पुलिस ने रील बनाने वाले देवरिया लक्ष्मी निवासी गोलू यादव और ट्यूबवेल कालोनी निवासी अतुल राव को भी गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों युवकों ने ही वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल किया था।

एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि पुलिस कस्टडी में गैंगस्टर का वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में सब इंस्पेक्टर समेत 3 को सस्पेंड कर दिया गया है तथा वीडियो बनाने वाले दो युवकों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें