ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशगोरखपुर: गणतंत्र दिवस पर गैंगेस्टर का आरोपित रिहा, पूरी कर चुका था सजा

गोरखपुर: गणतंत्र दिवस पर गैंगेस्टर का आरोपित रिहा, पूरी कर चुका था सजा

गोरखपुर मंडलीय कारागार से गणतंत्र दिवस के दिन मंगलवार की सुबह गैंगेस्टर के आरोपित शाहपुर के कृष्णा नगर निवासी संदीप मिश्र को जुर्माना जमा कराकर रिहा कर दिया गया। संदीप की सजा पूरी हो चुकी थी। वह...

गोरखपुर: गणतंत्र दिवस पर गैंगेस्टर का आरोपित रिहा, पूरी कर चुका था सजा
वरिष्‍ठ संवाददाता ,गोरखपुर Tue, 26 Jan 2021 01:29 PM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर मंडलीय कारागार से गणतंत्र दिवस के दिन मंगलवार की सुबह गैंगेस्टर के आरोपित शाहपुर के कृष्णा नगर निवासी संदीप मिश्र को जुर्माना जमा कराकर रिहा कर दिया गया। संदीप की सजा पूरी हो चुकी थी। वह जुर्माना नही जमा कर पा रहा था। जुर्माने का 5000 रुपया जेल प्रशासन की पहल पर इनर व्हील क्लब की महिलाओं ने जमा किया।

वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ रामधनी ने बताया कि शाहपुर पुलिस ने कृष्णानगर निवासी संदीप मिश्र को 17 फरवरी 2018 को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। उसके खिलाफ़ गेगेस्टर का केस दर्ज था। 8 अक्तूबर 2020 को अपर जिला एंव स्तर न्यायाधीश कोर्ट व विशेष न्यायाधीश गेगेस्टर कोर्ट ने उसे दो वर्ष छह माह के कठोर कारावास तथा 5 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई थी। जुर्माना न जमा करने पर तीन माह की अतिरिक्त सजा काटना था। संदीप की सजा पूरी हो चुकी थी वह जुर्माना की राशि न जमा करने की वजह से अतिरिक्त सजा काट रहा था।

रिहाई के दौरान वरिष्ठ जेल अधीक्षक के साथ जेलर प्रेमसागर शुक्ल,  इनरव्हील क्लब ऑफ गोरखपुर की अध्यक्ष  कविता नेभानी, सचिव निधि गुप्ता, ऑडिटर सोनिका नंदवानी, कोकिल मालानी आदि मौजूद रही। इस दौरान कविता  नेभानी ने कहा की इनरव्हील क्लब आफ गोरखपुर सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर के आगे रहता है। वह समाज में गरीब वह असहाय लोगों की मदद आगे भी करता रहेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें