gangraped with girl for 5 days in bareilly released after giving 500 rupees दोस्तों के बीच बंटती रही छात्रा, 5 दिन तक लड़की के साथ गैंगरेप, फिर रुपए देकर छोड़ा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsgangraped with girl for 5 days in bareilly released after giving 500 rupees

दोस्तों के बीच बंटती रही छात्रा, 5 दिन तक लड़की के साथ गैंगरेप, फिर रुपए देकर छोड़ा

बरेली जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र से अपहरण कर रेप का पीड़ा सहने वाली छात्रा ने पुलिस की पूछताछ में खौफनाक कहानी बयां की। तीनों दोस्तों ने छात्रा से कॉल गर्ल जैसा व्यवहार किया।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 12 June 2023 08:08 AM
share Share
Follow Us on
दोस्तों के बीच बंटती रही छात्रा, 5 दिन तक लड़की के साथ गैंगरेप, फिर रुपए देकर छोड़ा

बरेली जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र से अपहरण कर रेप का पीड़ा सहने वाली छात्रा ने पुलिस की पूछताछ में खौफनाक कहानी बयां की। तीनों दोस्तों ने छात्रा से कॉल गर्ल जैसा व्यवहार किया। तीनों उसे एक दूसरे के हवाले करते रहे और जब मन भर गया तो पांच सौ रुपए देकर छोड़ दिया।

पुलिस के मुताबिक शाह आलम छात्रा को बहलाकर उत्तराखंड के काशीपुर ले गया। वहां किराए के कमरे में उसने छात्रा को रखकर दुष्कर्म किया। इसके बाद वह वहां से चला गया और इरफान उर्फ बाबू वहां पहुंच गया। उसने भी छात्रा को धमकाकर उससे दुष्कर्म किया और अगले दिन छात्रा को नोएडा में अपने दोस्त नदीम कुरैशी के पास पहुंचा दिया। नदीम कुरैशी ने छात्रा को नोएडा के होटल में रखा और जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद नदीम ने छात्रा को पांच सौ रुपए देकर काशीपुर की ट्रेन में बैठा दिया। छात्रा जब काशीपुर पहुंची तो पुलिस को इसकी जानकारी मिल गई और उसे बरामद कर लिया गया।

घर छोड़ने के बहाने किया था अपहरण

छात्रा ने पुलिस को बताया कि प्रधान का ससुर होने के कारण शाह आलम से वह परिचित थी। छह जून को वह काम से जा रही थी तो शाह आलम ने गांव से बाहर छोड़ने के बहाने उसे कार में बैठा लिया। इसके बाद उससे छेड़छाड़ की और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर कुछ खिला दिया। इससे वह बेहोश हो गई और जब होश आया तो खुद को एक कमरे में पाया। वहां शाह आलम और उसके साथ दो अन्य लोग मौजूद थे। फिर उन्होंने उसे बारी-बारी से अपने साथ रखकर दुष्कर्म किया। जब उनका मन भर आया तो डरा-धमकाकर पांच सौ रुपये देकर ट्रेन में बैठा दिया।


 

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |