ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयूपी: ट्रक ने रौंदी श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली, चार महिलाओं की मौत, 20 घायल

यूपी: ट्रक ने रौंदी श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली, चार महिलाओं की मौत, 20 घायल

भागवत कथा के समापन पर कलश प्रवाहित करने के लिए नरौरा जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्रक ने रौंद डाला। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क से उतरकर बिजली पोल को तोड़ते हुए दूर जा...

यूपी: ट्रक ने रौंदी श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली, चार महिलाओं की मौत, 20 घायल
कार्यालय संवाददाता, अलीगढ़।Mon, 17 Jun 2019 09:48 AM
ऐप पर पढ़ें

भागवत कथा के समापन पर कलश प्रवाहित करने के लिए नरौरा जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्रक ने रौंद डाला। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क से उतरकर बिजली पोल को तोड़ते हुए दूर जा गिरी, सवार श्रद्धालु भी दूर जाकर गिरे। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को सीएचसी पहुंचाया। हादसे में चार महिलाओं की मौत हो गई। 20 घायल हो गए। इनमें दो महिलाओँ की हालत नाजुक बनी हुईहै।

हादसा देररात छर्रा क्षेत्र के गांव रुखाला के नजदीक हुआ। अकराबाद थाना क्षेत्र के गांव जिरौली हीरा सिंह में रविवार को श्रीमद्‌भागवत कथा का समापन हुआ था। कथा समापन के बाद गांव के 70 से 80 श्रद्धालु दो ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर कथा से पहले स्थापित किए गए कलश को गंगा प्रवाहित करने के लिए नरौरा जा रहे थे। जैसे ही उनका एक ट्रैक्टर ट्रॉली रुखाला गांव के नजदीक पहुंचा सामने आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर-ट्राली में सवार श्रद्धालु दूर जाकर गिरे वहीं वाहन भी सड़क से दूर बिजली का पोल तोड़ते हुए दूर जा पड़ी।

हादसा होते ही श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। शोर शराबा सुनते ही ग्रामीणों ने भी हादसा स्थल की ओर दौड़ लगा दी। नजारा देखकर ग्रामीण भी सन्न रह गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी और घायलों को संभालने में जुट गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर एंबुलेंस बुलाई इसके साथ ही ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को सीचसी पहुंचाना शुरू कर दिया। चिकित्सकों ने यहां जिरौली हीरासिंह निवासी राजबाला (50) पत्नी शीलेंद्र पाल सिंह व शिवकुमारी (55) पत्नी तोषण पाल को मृत घोषित कर दिया। घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल व गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। किशन प्यारी (57वर्ष) पत्नी मदनपाल व रजनी (55) पत्नी योगेंद्र पाल को मेडिकल कालेज में मृत घोषित कर दिया। गोलू और पुष्पा को नाजुक हालत में वरुण ट्रामा में रेफर किया है।

हादसे की सूचना मिलते ही सीओ बरला व एसपी देहात मणिलाल पाटीदार भी मौके पर पहुंच गए। इसके साथ ही आस पास के थानों का फोर्स भी बुला लिया।

ट्रक चालक हुआ फरार
ट्रैक्टर-ट्रॉली को रौंदने के बाद ट्रक चालक वहां से भाग निकला। जब तक ग्रामीण व पीछे दूसरे ट्रैक्टर ट्राली में सवार श्रद्धालु यहां तक पहुंचते ट्रक चालक चंपत हो गया। 

इनकी हुई मौत

  • राजबाला (50) पत्नी शीलेंद्र पाल सिंह
  • शिवकुमारी (55) पत्नी तोषण पाल
  • किशन प्यारी (57वर्ष) पत्नी मदनपाल 
  • रजनी (55) पत्नी योगेंद्र पाल

ये हुए घायल

  • पूरन सिंह पुत्र कैलाश
  • संजू पुत्र शिवपाल
  • रॉकी पुत्र रेशमपाल
  • देवेंद्र पुत्र महेशपाल
  • भूरे सिंह पुत्र ओमप्रकाश
  • जितेंद्र पुत्र कृष्णपाल
  • प्रसाद पुत्र वीरेंद्र प्रसाद
  • संयोगिता पत्नी सुनील कुमार
  • सर्वेश पत्नी जितेंद्र पाल
  • सरिता पत्नी पुरुषोत्तम
  • राधा पत्नी वीरेंद्र
  • नीतू देवी पत्नी नरसिंह पाल
  • जूली पत्नी रामवीर सिंह
  • कुसुमा देवी पत्नी शीशपाल
  • बबली पत्नी नरेश व अन्य
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें