Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Former minister Chaudhary Uday Bhan Singh son Sanjeev Pal openly showed his bullying beat an e-rickshaw driver with stick college video goes viral

पूर्व मंत्री के बेटे की खुलेआम दबंगई, कॉलेज में ई-रिक्शा चालक को लाठी से पीटा, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पूर्व मंत्री के बेटे की खुलेआम दबंगई नजर आ रही है। पूर्व मंत्री के बेटे के हाथ में लाठी है, जिससे वह ई-रिक्शा चालक को पीटता दिख रहा है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, आगराThu, 25 July 2024 11:48 AM
share Share

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पूर्व मंत्री के बेटे की खुलेआम दबंगई नजर आ रही है। पूर्व मंत्री के बेटे के हाथ में लाठी है, जिससे वह ई-रिक्शा चालक को पीटता दिख रहा है। कॉलेज के अंदर हो रही ई-रिक्शा चालक की पिटाई का वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।  हरीपर्वत थाना क्षेत्र में आरबीएस डिग्री कॉलेज परिसर पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह का बेटा डॉक्टर संजीव पाल की दबंगई देखने को मिली। संजीव पाल ने कॉलेज परिसर में ही एक ई-रिक्शा चालक को बुरी तरह से पीटा।

 

संजीव पाल ने ई-रिक्शा चालक पर लाठियां भी बरसाईं। पूर्व मंत्री के बेटे की इस करतूत का किसी ने वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। वायरल वीडियो की जांच करने के लिए पुलिस छानबीन के लिए आरबीएस कॉलेज गई। पुलिस ने बताया पूर्व मंत्री के बेटे संजीव पाल के खिलाफ पीड़ित ई-रिक्शा चालक ने मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। जांच पड़ताल के बाद केस दर्ज किया जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें