Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़former minister amarmani tripathi absconding in kidnapping case preparations underway to confiscate property

फरार पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी पर कसेगा शिकंजा, प्रॉपर्टी कुर्क करने की चल रही तैयारी; अगली सुनवाई 30 को

पूर्वमंत्री अमरमणि त्रिपाठी बहुचर्चित राहुल मद्देशिया अपहरण केस में लगातार फरार चल रहे हैं। वह एक बार फिर एमपी-एमएलए कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। कोर्ट ने डीएम से उनकी प्रॉपर्टी का ब्‍योरा मांगा है।

फरार पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी पर कसेगा शिकंजा, प्रॉपर्टी कुर्क करने की चल रही तैयारी; अगली सुनवाई 30 को
Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान, बस्तीSun, 21 Jan 2024 03:41 AM
हमें फॉलो करें

Amarmani Tripathi case:  बहुचर्चित राहुल मद्देशिया अपहरण केस में फिर एक बार फिर पूर्वमंत्री अमरमणि त्रिपाठी एमपी-एमएलए अदालत में शनिवार को हाजिर नहीं हुए। अगली सुनवाई 30 जनवरी को होगी। अपहरण के केस में फरार चल रह पूर्वमंत्री अमरमणि त्रिपाठी के मामले में सप्तम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एमपी-एमएलए प्रमोद कुमार गिरि की कोर्ट में शनिवार को सुनवाई हुई। फरार आरोपी की संपत्ति की कुर्की के लिए लखनऊ के सब रजिस्ट्रार द्वितीय सदर की आख्या पेश की गई, जिसमें 450 वर्गमीटर भूखंड विक्रांत खंड में एक करोड़ 18 लाख 80 हजार रुपये कीमत की आकी गई है। 

जबकि महराजगंज जिले के नगरपालिका नौतनवा के ईओ की ओर से पेश आख्या में कोर्ट को बताया गया है कि नौतनवा कस्बे में मकान नंबर-81 बी अमरमणि के नाम दर्ज है। वहीं पुलिस की ओर से बयानहल्फी दी गई कि उक्त दोनों संपत्तियों के अलावा फिलहाल अमरमणि के नाम से काई अन्य संपत्ति नहीं पाई गई है।

अदालत ने डीएम बस्ती से मांगा संपत्ति का ब्योरा 
सप्तम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एमपी-एमएलए प्रमोद कुमार गिरि की कोर्ट ने जिलाधिकारी बस्ती को निर्देशित किया है कि डीएम यह स्थिति स्पष्ट करें कि अभियुक्त अमरमणि त्रिपाठी की संपत्ति बस्ती जिले में है या नहीं ताकि समस्त जिलों में स्थित अभियुक्त की संपत्तियों की कुर्की के लिए प्रमुख सचिव गृह को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें