ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशफुटबाल लीग 29 नवम्बर से, 37 टीमें, 23 दिन, 629 खिलाड़ी, 83 मैच

फुटबाल लीग 29 नवम्बर से, 37 टीमें, 23 दिन, 629 खिलाड़ी, 83 मैच

सैंतिस टीमें, 629 खिलाड़ी, 23 दिन और 83 मैच...। इस बार ला मार्टिनियर कॉलेज को पोलो ग्राउण्ड पर होने वाली फुटबाल लीग का यह आंकड़ा है। लॉकडाउन के बाद किसी भी खेल की यह सबसे बड़ी प्रतियोगिता 29 नवम्बर...

फुटबाल लीग 29 नवम्बर से, 37 टीमें, 23 दिन, 629 खिलाड़ी, 83 मैच
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 28 Nov 2020 08:59 AM
ऐप पर पढ़ें

सैंतिस टीमें, 629 खिलाड़ी, 23 दिन और 83 मैच...। इस बार ला मार्टिनियर कॉलेज को पोलो ग्राउण्ड पर होने वाली फुटबाल लीग का यह आंकड़ा है। लॉकडाउन के बाद किसी भी खेल की यह सबसे बड़ी प्रतियोगिता 29 नवम्बर से शुरू होने जा रही है। प्रेडिएटर और रेड डेविल्स के बीच मुकाबले से इस लीग का आगाज शाम चार बजे होगा।

कोरोना संक्रमण के कारण राजधानी के स्कूल और कॉलेज बंद हैं। ऐसे में कई जगह की टीमें नहीं बन पाईं। इ सके बावजूद इस लीग में 37 टीमें खिताब के लिए आपस में टकराएंगी। ए-डिविजन में 16 और बी-डिविजन में 31 टीमें हैं। टीमों को चार-चार पूलों में बांटा गया है। प्रतियोगिता के मुकाबलों का कार्यक्रम शुक्रवार की शाम ला मार्टिनियर कॉलेज के पोलो ग्राउण्ड पर तय किया गया।

आयोजन सचिव केएन सिंह ने बताया कि लीग की तैयारी पूरी कर ली गई है। हर दिन दो मैच खेले जाएंगे। ए-डिविज में  45 और बी-डिविजन में 24 लीग मुकाबले खेले जाएंगे। दोनों वर्गों में सात-सात मुकाबले क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल के होंगे। लीग का फाइनल 21 दिसम्बर को खेला जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो यह प्रतियोगिता 25 दिसम्बर तक खिसक  सकती है। जिलाधिकारी से प्रतियोगिता के लिए 29 से 25 दिसम्बर तक ही मिली है।

ए-डिविजन :
पूल-ए : चंद्रा स्पोर्टिंग-ए,  प्राइड, ड्रैगन, गोल्डेन ब्वाएज
पूल-बी : शिव अकादमी, स्टेट यूनाइटेड, ब्रायन इलेवन-ए, टाइटन्स
पूल-सी : एक्सीलिया, टेक्ट्रो, एमएम क्लब, न्यू अटल
पूल-डी : अवध म्यूटीनियर, चंद्रा स्पोर्टिंग-बी,  सनराइज, मानसरोवर

बी-डिविजन :
पूल-ए : ऑरान, आरए स्पोर्टिंग, टर्मिनेटर,फाल्कॉन, नेशनल सिटी
पूल-बी : प्रिडिएटर,  इसाने,ब्लिट्जक्रेग, रेड डेविल्स, एन फूगो
पूल-सी : सार्वजनिक विद्यालय हैदरगढ़, रीयल मार्ट-ए, ब्रायन-ए, नार्दर्न वोल्व्स
पूल-डी:  रीयल मार्ट-बी, यूनिटी, शिव अकादमी, 11 जोक्स, केएन क्लब, किंग्समैन
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें