ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशकानपुर एयरपोर्ट से अब चार्टर्ड प्लेन से भी भर सकेंगे उड़ान

कानपुर एयरपोर्ट से अब चार्टर्ड प्लेन से भी भर सकेंगे उड़ान

अब कोई भी उद्यमी या नेता कभी भी चाटर्ड प्लेन से कानपुर आ सकता है। लगभग दो सालों से गणेश शंकर विद्यार्थी एयरपोर्ट में चार्टर्ड प्लेन के उतरने पर लगी रोक हटा दी गई है। रोक हटते ही कथावाचक मोरारी बापू...

कानपुर एयरपोर्ट से अब चार्टर्ड प्लेन से भी भर सकेंगे उड़ान
प्रमुख संवाददाता ,कानपुरSun, 29 Jul 2018 12:09 PM
ऐप पर पढ़ें

अब कोई भी उद्यमी या नेता कभी भी चाटर्ड प्लेन से कानपुर आ सकता है। लगभग दो सालों से गणेश शंकर विद्यार्थी एयरपोर्ट में चार्टर्ड प्लेन के उतरने पर लगी रोक हटा दी गई है। रोक हटते ही कथावाचक मोरारी बापू शनिवार को एयरपोर्ट पर दोपहर को चार्टर्ड प्लेन से आए। 
मालूम हो कि चार्टर्ड प्लेन उतारने की अभी तक एयरफोर्स मंजूरी देता था। लेकिन अब यह अधिकार एयरपोर्ट अथॉरिटी को भी मिल गया है। अफसरों ने बताया कि दो सालों से एक भी निजी प्लेन कानपुर नहीं आया था। इसकी वजह यह भी थी कि रनवे पर मरम्मत कार्य चल रहा था। 
शनिवार को 151 यात्री आए और गए फ्लाइट से
शनिवार को समय से लगभग छह मिनट पहले आई फ्लाइट पर 75 यात्री कानपुर आए, दस मिनट विलंब से उड़े जहाज में 76 यात्री दिल्ली गए। 
अक्तूबर के आखिर से मार्च तक दिल्ली, बेंगलुरू ,कोलकाता, मुंबई की भी फ्लाइटें
अथॉरिटी के प्रस्ताव पर स्थानीय स्तर ने पूरा प्रस्ताव बनाकर भेजा मुख्यालय 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें