हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, यूपी के इस एयरपोर्ट से लखनऊ का किराया सिर्फ 999 रुपये
श्रावस्ती एयरपोर्ट पर यात्रियों को लुभाने के लिए विमान कंपनियां ऑफर देने लगी हैं। अब श्रावस्ती से लखनऊ का किराया मात्र 999 है। ये मॉनसून ऑफर 28 जुलाई से 15 अगस्त के बीच रहेगा।
श्रावस्ती एयरपोर्ट पर यात्रियों को लुभाने के लिए विमान कंपनियां ऑफर देने लगी है। अब श्रावस्ती से लखनऊ की यात्रा 999 रुपये में कराई जा रही है। यह सुविधा एयरलाइंस कंपनी फ्लाई बिग द्वारा मानसून ऑफर के तहत दी जा रही है। श्रावस्ती एयरपोर्ट के फ्लाई बिग के मैनेजर देवानंद यादव ने बताया कि फ्लाई बिग के मॉनसून ऑफर में 28 जुलाई से 15 अगस्त के बीच में टिकट बुक कर 30 सितंबर तक मात्र 999 रुपये में लखनऊ की हवाई यात्रा कराई जा रही है। अभी तक श्रावस्ती एयरपोर्ट से सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को हवाई यात्रा कराई जा रही है।
देवीपाटन मंडल के लोगों के लिए खुशखबरी है। यात्रियों को लुभाने के लिए विमानन कंपनी बेहतरीन ऑफर लेकर आई है। श्रावस्ती से लखनऊ तक का हवाई यात्रा सिर्फ 999 रुपये रखा गया है। ये ऑफर 30 सितंबर तक रहेगा। एयरपोर्ट के फ्लाई बिग के मैनेजर देवानंद यादव ने बताया कि मॉनसून ऑफर के तहत 28 जुलाई से 15 अगस्त के बीच में टिक बुक कर 30 सितंबर तक इसका लाभ लिया जा सकता है। यानी 30 सितंबर तक श्रावस्ती से लखनऊ तक हवाई यात्रा की कीमत सिर्फ 999 रुपये होगी।
आगरा एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर ब्लास्ट की धमकी
आगरा के एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर ब्लास्ट की धमकी दी। अज्ञात व्यक्ति द्वारा डीजी कंट्रोल रूम को ईमेल भेजा गया है। जिसमें 50 किलोग्राम आरडीएक्स एयरपोर्ट पर रखने की बात की गई है। धमकी देने वाले ईमेल ने मुख्यमंत्री और पुलिस को चैलेंज दिया है। धमकी भरे ईमेल के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। मामले में शाहगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि ईमेल भेजने वाले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।