Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़first case filed under up love jihad act in bijnor district of uttar pradesh

अफजाल ने सोनू बनकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया था, अब लव जिहाद कानून के तहत हुआ केस

हाल ही में योगी सरकार ने लव जेहाद को लेकर एक्ट बनाया है, जिसका पहला केस बिजनौर जिले की शहर कोतवाली में दर्ज हुआ। दरअसल अफजाल ने सोनू बनकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया था। पुलिस ने युवती को बरामद...

अफजाल ने सोनू बनकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया था, अब लव जिहाद कानून के तहत हुआ केस
Abhishek Tiwari हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 12 Dec 2020 05:25 PM
share Share

हाल ही में योगी सरकार ने लव जेहाद को लेकर एक्ट बनाया है, जिसका पहला केस बिजनौर जिले की शहर कोतवाली में दर्ज हुआ। दरअसल अफजाल ने सोनू बनकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया था। पुलिस ने युवती को बरामद करते हुए धर्म परिवर्तन प्रतिशेध अध्यादेश और अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

शहर कोतवाली के एक गांव निवासी व्यक्ति चंड़ीगढ़ में रहकर पेंटर का काम करता है। जिसकी बेटी और उसका पूरा परिवार भी चंडीगढ़ में ही रहता है। अब परिवार में शादी के चलते उक्त व्यक्ति अपनी बेटी और परिवार के संग आया था। सात सितम्बर को आरोपी अफजाल उर्फ सोनू पुत्र भूरे निवासी श्यामीवाला युवती को बहला फुसलाकर भगा ले गया। युवती के पिता की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने युवती को बरामद किया तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया।

युवती ने पुलिस को बताया कि वह उसे सोनू के नाम से जानती थी। उसके साथ जाने के बाद सोनू ने अपना असली नाम अफजाल बताया। बताया गया कि आरोपी सोनू भी चंड़ीगढ़ में रहकर कारपेंटर का काम करता है। जिस जगह युवती का परिवार चंडीगढ़ में रहता है, ठीक सामने अफजाल उर्फ सोनू भी रहता था। अफजाल ने युवती को खुद का नाम सोनू बताते हुए जान पहचान बढ़ा ली। धीरे-धीरे बातचीत प्रेम प्रसंग में बदल गई। अब उसके साथ जाने के बाद पीड़िता को उसके असली नाम की जानकारी हुई। पुलिस ने रिपोर्ट में धर्म परिवर्तन पतिशेध की धाराएं भी बढ़ा दी हैं।

गौरतलब है कि लव जेहाद का एक्ट बन जाने के बाद जिले में यह पहली रिपोर्ट हुई है। प्रभारी निरीक्षक राजेश सोलंकी ने बताया कि युवती को बरामद कर लिया गया है जबकि, आरोपी की तलाश की जा रही है। धर्म परिवर्तन प्रतिशेध की धाराओं में रिपार्ट दर्ज की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें