एएमयू में जन्मदिन मना रहे थे छात्र, तभी नकाबपोश बदमाशों ने कर दी फायरिंग, डॉक्टर समेत 3 घायल
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सोमवार की देर रात दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान कई राउंड हुई फायरिंग में एक ही गुट के तीन छात्र गोली लगने से घायल हो गये। जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सोमवार की देर रात दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान कई राउंड हुई फायरिंग में एक ही गुट के तीन छात्र गोली लगने से घायल हो गये। जिन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा कैंपस हिल गया। पुलिस पूरे प्रकरण में जांच में जुटी हुई है।
सोमवार देर रात एएमयू के वीएम हॉल में कुछ युवक जन्मदिन समारोह मना रहे थे। इस दौरान कुछ बाइक सवार नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे और छात्रों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। घटना के कुछ देर एसएस नार्थ हॉल में समझौते के नाम वीएम हॉल में जन्मदिन समारोह करने वाले छात्रों को बुलाया गया था। जहां फिर से झगड़ा हुआ और दोनों ओर से फायरिंग हुई थी। झगड़े में मुरादाबाद निवासी एसीएन कॉलेज से बीयूएमएस की पढ़ाई कर रहे डॉ सादिक, नगला पटवारी के फिरोज आलम व अब्दुल्ला घायल हो गए थे। इस मामले में जयगंज खाई डोरा निवासी मो. बाबर की ओर से थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसमें कहा गया कि वह अपने जख्मी तीनों साथियों संग एसएस नॉर्थ में मौजूद था और बातचीत कर रहा था। तभी नामजद हमलावर आए और फायरिंग कर दी। इस दौरान तीनों साथी जख्मी हो गए।
दिनभर तैनात रहा फोर्स
कार्यवाहक सीओ तृतीय संजय जायसवाल ने बताया कि घटना के कारणों को लेकर जांच की जा रही है। घटना में शामिल एक नामजद मुख्य आरोपी अकरम टिप्पा को गिरफ्तार कर लिया गया है। एएमयू कैंपस में हुई घटनाओं को देखते हुए पुलिस-प्रशासन अलर्ट रहा। कैंपस के आसपास पुलिस तैनात रही।
टिप्पा पर कई मुकदमे दर्ज हैं :
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया अकरम टिप्पा कुख्यात अपराधी है। उस पर कई संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पिछले दिनों एक डॉक्टर के घर पर हमले में वह जेल गया था, जिसमें उस पर गैंगस्टर और रासुका तक में कार्रवाई हुई थी। इसके अलावा सलमान ककरारा, आशू, मयंक ठाकुर, अन्ना, जैद अल्तमश आदि पर संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
फायरिंग की घटना में ये किए गए नामजद
गोल मार्केट जमालपुर का अकरम टिप्पा, ऊपरकोट पठान मोहल्ला का कासिफ हाजी, धनीपुर का मयंक ठाकुर, जमालपुर का कासिफ, गोल मार्केट आशू, सहावर कासगंज का अनस, बदायूं का सलमान ककराला व आलमदार, भुजपुरा का मुजाहिद, अब्दुल्ला व इकबाल, भमोला का अन्ना, संभल का अमान चौधरी, जमालपुर का जैद उर्फ अल्तमश व शेहबाज उर्फ लंबा।
