कानपुर की तीन मंजिला इमारत में लगी आग, बिल्डिंग में कई लोग फंसे, सीढ़ी से उतारा गया नीचे
दिवाली के अगले दिन कानपुर में तीन मंजिला इमारत में आग लग गई। आग लगने के बाद जब धुंआ बिल्डिंग से निकलना शुरू हुआ तो आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। इस दौरान कई लोग बिल्डिंग के अंदर ही फंस गए।
दिवाली के अगले दिन कानपुर में तीन मंजिला इमारत में आग लग गई। आग लगने के बाद जब धुंआ बिल्डिंग से निकलना शुरू हुआ तो आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। इस दौरान कई लोग बिल्डिंग के अंदर ही फंस गए। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने सीढ़ी लगाकर बिल्डिंग में फंसे लोगों को नीचे उतारा। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
स्वरूप नगर कानपुर विद्या मंदिर के सामने सोमवार दोपहर तीन मंजिला रिहायशी मकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग फैलने लगी। बिल्डिंग के मुख्य द्वार के बगल में आग की लपटें उठीं तो बिल्डिंग के अंदर मौजूद लोगों को इसकी जानकारी हुई। बढ़ती आग के चलते पांच लोग बिल्डिंग के अंदर ही फंस गए। कुछ देर बाद बिल्डिंग के अंदर से धुंआ भी उठने लगा। घटना की जानकारी पर पहुंची कर्नलगंज फायर स्टेशन की गाड़ी ने फंसे लोगों को सीढ़ी की मदद से नीचे उतरा। कुछ ही देर में सीएफओ दीपक शर्मा लाटूश रोड, फजलगंज से भी दमकल की गाड़ियां संग पहुंचे।
दमकल कर्मियों ने सीएफओ ने निर्देशन में दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। पॉश इलाके में आग की जानकारी पाकर डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार स्थानीय पुलिस संग पहुंचे। डीसीपी सेंट्रल ने बताया आग फास्ट फूड की दुकान से शुरू हुई थी। घटना ने किसी प्रकार की जनहानि नहीं है। मामले में फायर कर्मियों द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
