ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशइटावा में रामलीला मंच में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लपटें देखकर मची भगदड़

इटावा में रामलीला मंच में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लपटें देखकर मची भगदड़

यूपी के इटावा में सोमवार देर शाम रामलीला पंडाल तैयार करते समय आग लगने से हड़कंप मच गया। जब तक फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुंचे तब तक मंच जलकर खाक हो गया।

इटावा में रामलीला मंच में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लपटें देखकर मची भगदड़
Dinesh Rathourसंवाददाता ,भरथना (इटावा)।Mon, 03 Oct 2022 10:25 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

यूपी के इटावा में सोमवार देर शाम रामलीला पंडाल तैयार करते समय आग लगने से हड़कंप मच गया। जब तक फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुंचे तब तक मंच जलकर खाक हो गया। इसके चलते सोमवार को रामलीला का मंचन भी नहीं हो सका। आग की लपटें देखकर भगदड़ मच गई। उधर, सीएम के सख्त निर्देश के चलते प्रशासन सहम गया और आनन-फानन अफसर दौड़ पड़े।   शुक्र रहा कि मंचन शुरू होने से पहले घटना हुई नहीं तो बड़ी जनहानि हो सकती थी।  

सोमवार शाम करीब 6ः30 बजे  मिडिल स्कूल मैदान में  रामलीला पंडाल में मंचन की तैयारियों के लिए मंच सजाया जा रहा था। तभी झालरों में शॉर्ट सर्किट से सीलिंग के पर्दे जलने लगे। आग बल्लियों तक पहुंचने से पंडाल धूं-धूं कर जलने लगा। काम करने वाले कारीगर भाग खड़े हुए। आनन-फानन रामलीला कमेटी के लोगों ने फायर कंट्रोल रूम सूचना दी।  फायर बिग्रेड कर्मियों ने 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक मंच और सजावट जलकर खाक हो गई।    

इधर, मुख्यमंत्री कार्यालय से दिन में मिले निर्देश के बाद जैसे ही रामलीला पंडाल में आग की सूचना मिली जिले के अफसरों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन अफसरों की टीमें दौड़ पड़ीं।  एसडीएम, सीओ समेत नायब तहसीलदार सम्पूर्ण कुलश्रेष्ठ, कोतवाल मंसूर अहमद आदि ने घटनास्थल का मुआयना किया। इसके बाद शाम को होने वाले मंचन को स्थगित करा दिया गया। मंच ठीक होने के बाद मंगलवार को आयोजन होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें