ट्रैक्टर रैली हिंसा : नवरीत की मौत पर ट्वीट को लेकर 'द वायर' के एडिटर सिद्धार्थ वरदराजन पर रामपुर में केस दर्ज
द वायर के एडिटर सिद्धार्थ वरदराजन के खिलाफ उत्तर प्रदेश के रामपुर में केस दर्ज हुआ है। सिद्धार्थ पर दिल्ली में हुए ट्रैक्टर रैली के दौरान जान गंवाने वाले बिलासपुर के नवरीत सिंह की मौत और किसान आंदोलन...

द वायर के एडिटर सिद्धार्थ वरदराजन के खिलाफ उत्तर प्रदेश के रामपुर में केस दर्ज हुआ है। सिद्धार्थ पर दिल्ली में हुए ट्रैक्टर रैली के दौरान जान गंवाने वाले बिलासपुर के नवरीत सिंह की मौत और किसान आंदोलन से जुड़ी खबर ट्वीट करने के संबंध में केस दर्ज किया गया है।
नवरीत सिंह उत्तर प्रदेश के रामपुर का रहने वाला था और वहीं के स्थानीय निवासी की शिकायत पर सिद्धार्थ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। नवरीत की मौत को लेकर परिजनों ने आरोप लगाया था कि उसकी मौत पुलिस की गोली से हुई थी जबकि रामपुर में हुए पोस्टमार्टम के मुताबिक नवरीत की मौत गोली लगने से नहीं बल्कि चोट लगने से हुई थी।
इसके बाद भी द वायर के एडिटर सिद्धार्थ वरदराजन ने ट्विटर पर नवरीत की मौत गोली से होने का दावा किया। इस जानकारी से जरिए उन्होंने लोगों को भड़काने की कोशिश की। इसको लेकर रामपुर में सिविल लाइंस कोतवाली में पनबड़िया निवासी संजू तुरैहा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें सिद्धार्थ वरदराजन समेत दो को नामजद किया गया है।
एडिशनल एसपी संसार सिंह ने बताया कि बिलासपुर थाना के डिबडिबा निवासी नवरीत सिंह की मौत गोली लगने का कारण बताकर जन सामान्य को भड़काने, उपद्रव फैलाने, शासकीय चिकित्साधिकारियों एवं पैनल को गलत साबित कर उनकी छवि धूमिल करने के साथ-साथ जनमानस में सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया है। एफआईआर दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
बता दें कि गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में आईटीओ के पास प्रदर्शन के दौरान नवरीत की मौत हुई थी, जहां पर किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा भड़की थी। नवरीत के ट्रैक्टर पलटने का वीडियो काफी सर्कुलेट भी हुआ था।
अब तक सात पत्रकारों पर केस दर्ज
सिद्धार्थ वरदराजन सातवें पत्रकार हैं, जिन पर इस मामले के सिलसिले में आरोप लगा है। इससे पहले, कांग्रेस नेता शशि थरूर एवं छह पत्रकारों पर नोएडा पुलिस ने दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा को लेकर राजद्रोह एवं अन्य आरोपों को लेकर मामला दर्ज किया गया है।
