FIR against Raghuraj Pratap Singh Raja Bhaiya for thrashing a polling agent of Samajwadi Party राजा भैया की बढ़ीं मुश्किलें, कुंडा में पुलिस ने एससी-एसटी ऐक्ट में दर्ज किया मुकदमा; गुलशन यादव पर भी केस, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsFIR against Raghuraj Pratap Singh Raja Bhaiya for thrashing a polling agent of Samajwadi Party

राजा भैया की बढ़ीं मुश्किलें, कुंडा में पुलिस ने एससी-एसटी ऐक्ट में दर्ज किया मुकदमा; गुलशन यादव पर भी केस

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रमुख और कुंडा से प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। समाजवादी पार्टी के एक पोलिंग एजेंट को पीटने के आरोप में यह मुकदमा दर्ज किया गया...

Sudhir Jha हिन्दुस्तान, कुंडाMon, 28 Feb 2022 12:12 PM
share Share
Follow Us on
राजा भैया की बढ़ीं मुश्किलें, कुंडा में पुलिस ने एससी-एसटी ऐक्ट में दर्ज किया मुकदमा; गुलशन यादव पर भी केस

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रमुख और कुंडा से प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। समाजवादी पार्टी के एक पोलिंग एजेंट को पीटने के आरोप में यह मुकदमा दर्ज किया गया है। कुंडा पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर में राजा भैया के अलावा 17 अन्य लोगों का नाम है। पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं और एससी-एसटी ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया है। एक अन्य मामले में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।   

पहले मुकदमे में रैयापुर जुगराज गढ़ निवासी राकेश पासी की तहरीर पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंडा प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया, सुभाष सिंह, गोपाल केसरवानी को नामजद करते हुए 15 अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की गई है है। राकेश ने बूथ से जबरिया गाड़ी में बिठाकर मारने पीटने जातिसूचक गालियां देने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

दूसरी ओर से साहिबापुर पहाड़पुर बनोही निवासी विजय प्रताप सिंह निवासी की तहरीर पर पुलिस ने सपा प्रत्याशी गुलशन यादव और 35अज्ञात सहयोगियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। विजय का आरोप रहा कि वह अपने घर में पूजा कर था तभी गुलशन यादव अपने साथियों संग पहुंचे। कुर्सी, मेज तोड़ दिया, धार्मिक पुस्तक फेंक दिया, पीतल का दीपक उठा ले गए। जान से मारने की धमकी दी।

जमकर हुआ था बवाल
सारी तैयारियां धरी रह गईं और विधानसभा चुनाव के दौरान कुंडा इलाके में बवाल की आशंका सच साबित हुई। मतदान के दौरान मारपीट, तोड़फोड़ और पथराव से हड़कम्प मच गया। करीब एक घंटे तक मतदान रुका रहा। 

सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के समर्थकों पर हमले का आरोप
रविवार सुबह करीब दस बजे मतदान के दौरान कुंडा विधानसभा क्षेत्र के पहाड़पुर में दो पक्षों में टकराव हो गया हो गया। एक पक्ष की ओर से प्रधान पुष्पेन्द्र सिंह ने आरोप लगाया कि सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पक्ष के लोग आठ गाड़ियों से आए और लाठी व हॉकी से हमला कर दिया। हमलावरों ने पूर्व प्रधान राकेश पटेल व गोपाल केसरवानी को पीट दिया और माइक्रो ऑब्जर्वर की गाड़ी तोड़ दी। लोग भागे तो गांव में एक व्यक्ति के घर में घुसकर तोड़फोड़ की। विजय प्रताप सिंह ने बताया कि हमलावरों ने उनके घर में घुसकर धार्मिक ग्रंथ फेंक दिया और उनके नेता की फोटो कुचलकर दीपक उठा ले गए।

ईंट-पत्थर से हमला, फायरिंग भी
वहीं गुलशन यादव के भाई सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव का आरोप है कि पहाड़पुर बनोही बूथ पर रविवार को मतदान के दौरान विपक्षियों ने सपा प्रत्याशी की गाड़ी पर हमला कर दिया। छविनाथ का कहना है बूथ कैप्चरिंग की सूचना पर वह लोग पहुंचे तो विपक्षियों ने हमला कर दिया। ईंट-पत्थर से हमला करते हुए फायरिंग शुरू कर दी और गाड़ियां तोड़ दीं। चर्चा रही कि घटना के विरोध में एक प्रत्याशी ने काफी देर तक धरना दिया। वहीं गाड़ी तोड़ने के मामले में माइक्रो आब्जर्वर शकीर जाफरी ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सपा एजेंट अखिलेश यादव की पिटाई का आरोप
वहीं दूसरी घटना में निर्दलीय प्रत्याशी सीमा यादव ने अपने एजेंट की पिटाई का आरोप लगाया। सीमा यादव सपा प्रत्याशी गुलशन यादव की पत्नी हैं। करेंटी बूथ पर तैनात सीमा के एजेंट अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि विपक्षियों ने उनको पीट दिया। शिकायत करने पर पहुंची पुलिस अखिलेश को लेकर मानिकपुर थाने चली गई। उधर कुंडा से निर्दल प्रत्याशी धीरेन्द्र यादव ने भी आरोप लगाया कि पंचमहुआ बूथ पर वह गए तो दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों ने उन्हें पीट दिया।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |