Fight started in film industry over making a web series on Vikas Dubey विकास दुबे पर वेब सीरीज बनाने को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में खड़ा हुआ बखेड़ा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Fight started in film industry over making a web series on Vikas Dubey

विकास दुबे पर वेब सीरीज बनाने को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में खड़ा हुआ बखेड़ा

कानपुर एनकाउंटर के बाद विकास दुबे पर वेब सीरीज बनाने के लिए फिल्म इंडस्ट्री में बखेड़ा खड़ा हो गया है। एक ट्वीट में दावा किया गया है कि एक प्रोड्यूसर ने विकास दुबे की पत्नी से फिल्म बनाने के सभी...

Shivendra Singh कार्यालय संवाददाता, कानपुरMon, 24 Aug 2020 07:16 AM
share Share
Follow Us on
विकास दुबे पर वेब सीरीज बनाने को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में खड़ा हुआ बखेड़ा

कानपुर एनकाउंटर के बाद विकास दुबे पर वेब सीरीज बनाने के लिए फिल्म इंडस्ट्री में बखेड़ा खड़ा हो गया है। एक ट्वीट में दावा किया गया है कि एक प्रोड्यूसर ने विकास दुबे की पत्नी से फिल्म बनाने के सभी अधिकार खरीद लिए हैं। इससे विकास पर ही फिल्म बना रहे अन्य लोगों में हलचल मच गई है।

दरअसल, फिल्म कारोबार समीक्षक कोमल नाहटा ने पिछले दिनों एक ट्वीट किया था कि पोलरॉइड मीडिया और करमा मीडिया एंड इंटरटेनमेंट के प्रोड्यूसर शैलेश आर सिंह गैंगस्टर विकास दुबे पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। उन्होंने इसके सभी अधिकार खरीद लिए हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक हंसल मेहता इसका निर्देशन करेंगे। बाद में हंसल मेहता ने भी मीडिया से इस बात की पुष्टि की थी।   

अब इसको लेकर बॉलीवुड से लेकर छोटे पर्दे के लोगों के बीच हड़कंप मचा है। इसी विषय पर पहले से ही बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर मनीष वात्सल्य हनक फिल्म बना रहे हैं। इसके राइटर मृदुल कपिल और को-राइटर सुबोध पांडेय हैं। महावीर फिल्म प्रोडक्शन हाउस की ओर से भी मैं प्रकाश दुबे कानपुर वाला... फिल्म की शूटिंग चल रही है। इसका ट्रेलर भी लांच हो चुका है। राइट्स खरीदने की जानकारी मिलते ही सभी ने अपनी शूटिंग व तैयारियां रोक दी हैं। 

50 लाख में राइट्स खरीदने का दावा
लेखक मृदुल कपिल ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि रिचा दुबे ने 50 लाख में राइट्स बेचे हैं। वह इसकी पुष्टि के लिए जल्द ही रिचा से मिलेंगे। इसके साथ ही कपिल ने शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा के परिवार से रविवार को मुलाकात की। उन्होंने किसी भी तरह के राइट्स बेचने से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म प्रोडक्शन के लिए उन्होंने शुभकामनाओं के साथ सहमति पत्र दिया है।

फिल्म के प्रोमो पर शिकायत
इसी बीच, अधिवक्ता विवेक ने हाल ही में विकास दुबे पर बन रही फिल्म मैं प्रकाश दुबे के प्रोमो पर आपत्ति जताते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि पुलिस की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है। इसके साथ ही अन्य आरोप लगाते हुए दावा किया है कि यह फिल्म कानून व्यवस्था को बिगाड़ सकती है। 

मैं कानपुर वाला...उपन्यास लिख रहे मृदुल
लेखक मृदुल कपिल विकास दुबे पर मैं कानपुर वाला... नाम से उपन्यास भी लिख रहे हैं। इसमें उन्होंने कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे की सनसनीखेज दास्तानों को समेटने का प्रयास किया है। उन्होंने दावा किया है कि तीन महीने में यह उपन्यास पूरा हो जाएगा।