गिड़गिड़ाता करता रहा पिता, बेटी ने थाने में प्रेमी संग रचाई शादी; सोशल मीडिया पर चर्चित हुई औरैया की ये इंटरकास्ट मैरिज
प्रेमी युगल ने थाने आकर पुलिस को मर्जी से शादी करने का प्रार्थनापत्र दिया और थाने के अंदर बने मंदिर में शादी की रस्में करने लगा। नगर के कुछ लोग पहुंचे और मंत्र पढ़ने को आचार्य भी आ गए।

Auraya News: यूपी के औरैया के दिबियापुर थाने में एक ऐसी घटना घटी जो बॉलीवुड की किसी फिल्म की कहानी की तरह लगती है। यहां अलग-अलग जाति के प्रेमी-प्रेमिका ने फिल्मी अंदाज में शादी रचा ली। प्रेमी युगल ने थाने आकर पुलिस को मर्जी से शादी करने का प्रार्थनापत्र दिया और थाने के अंदर बने मंदिर में शादी की रस्में करने लगा। नगर के कुछ लोग पहुंचे और मंत्र पढ़ने को आचार्य भी आ गए। सूचना पर लड़की के पिता आए और बेटी से घर चलने की मिन्नतें करने लगे। लेकिन बेटी नहीं मानी। आचार्य ने दोनों के फेरे करवाए। दोनों से एक दूसरे को जयमाला पहनाकर साथ जीने मरने की कसमें खाकर कार में सवार होकर थाने से निकल गए।
औरैया के दिबियापुर थाने में हुई इस इंटरकास्ट मैरिज का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में इसकी खूब चर्चा हो रही है। नगर के कुछ लोगों ने नवयुगल को आशीर्वाद भी दिया। शादी के बाद प्रेमी युगल चले गए। इसके बाद पिता पुलिस को भी खरी खोटी सुनाता रहा। दिबियापुर कस्बा के संजय नगर निवासी नितिन और दिबियापुर में ही रहने वाली लड़की में दोस्ती थी। लड़की के पिता प्राइवेट सक्यिोरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं और युवती बीटीसी कर चुकी है। युवती ने कई बार अपने दोस्त नितिन से शादी कराने के लिए घर में कहा, लेकिन घर के लोग राजी नहीं हुए। जबकि लड़के के परिजन राजी थे।
शनिवार दोपहर लड़का लड़की को लेकर थाना दिबियापुर पहुंचा और पुलिस को प्रार्थना-पत्र देकर बताया कि वह लोग बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी करना चाहते हैं। प्रेमी युगल प्रार्थना पत्र देकर दोनों थाने के गेट पर बने मंदिर में शादी की तैयारी करने लगा। मंत्र पढ़ने के लिए आचार्य आए और हवन कुंड बनाया। इधर लड़की के पिता भी आ गए और लड़की से घर चलने की मिन्नतें करने लगे।
इस बीच काफी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने लड़की से पूछा तो लड़की ने पिता के साथ जाने से इंकार कर दिया और लड़के के साथ चल दी। लोगों ने लड़की के पिता को वहां से हटाया तब तक आचार्य ने सात फेरे और जयमाला कराई। मौजूद लोगों ने आशीर्वाद दिया। दोनों कार में बैठकर चले गए। पूरे मामले में पुलिस मूकदर्शक बनी रही। लड़की का पिता पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर खरी खोटी सुनाता रहा।
