फंदे पर लटका था पिता, दूसरे कमरे में पड़ी थी दो बेटों की लाश, मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में अलग-अलग कमरे तीन शव मिलने हड़कंप मच गया। पिता समेत दो बच्चों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिले हैं।

इस खबर को सुनें
पीलीभीत जिले में बीसलपुर के दियोरिया में पिता समेत दो बच्चों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिले हैं। दियोरिया के अंतर्गत ग्राम रम्बोझा में बालकराम (45) पुत्र पुत्तूलाल का शव फंदे पर लटकता मिला जबकि उसके दो बच्चों निहाल (11) व शालिनी (15) का शव जमीन पर मिला। बालकराम के चार बच्चे हैं। सबसे बड़ा बेटा शिवम (21) और दूसरा बेटा प्रभात (14) है।
पिता का शव फंदे से लटकता मिलने और दो बच्चों के शव जमीन पर पड़े होने को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हैं। बालकराम की पत्नी राजेश्वरी अपने मायके गई हुई थी। पुलिस को जानकारी के बाद जांच पड़ताल शुरू हो गई है। फिलहाल अभी कोई वजह निकल कर सामने नहीं आई है। एसपी दिनेश कुमार पी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। एसपी ने बताया कि जांच की जा रही है।