Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Father and son died within 24 hours due to vomiting and diarrhea in Gonda wife and 3 children are critical

गोंडा में उल्टी-दस्त से 24 घंटे के अंदर बाप-बेटे की मौत, पत्नी और 3 बच्चे गंभीर

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में उल्टी-दस्त से 24 घंटे के अंदर बाप-बेटे की मौत हो गई जबकि पत्नी और 3 बच्चे गंभीर हैं। ग्रामीणों ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटियाथोक में भर्ती कराया है

Deep Pandey हिन्दुस्तान, गोंडाSat, 27 July 2024 07:20 AM
share Share

यूपी के गोंडा जिले में कुरासी में उल्टी-दस्त से 24 घंटे के भीतर पिता व पुत्री की मौत हो गई जबकि पत्नी सहित तीन बच्चे गंभीर रूप से बीमार है। ग्रामीणों ने सभी को इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटियाथोक में भर्ती कराया है, जहां पर सभी का इलाज चल रहा है। 

विकासखंड रुपईडीह के ग्राम पंचायत कुरासी में करीब एक सप्ताह से कुछ लोग उल्टी - दस्त से पीड़ित है। सभी लोगों ने अपना इलाज निजी चिकित्सालयों से लेकर पीएचसी व सीएचसी पर कराया। इसके बाद भी गांव के सुशील कुमार शुक्ला का पूरा परिवार उल्टी - दस्त की चपेट में आ गया। उपचार के दौरान शुक्रवार को सुशील कुमार शुक्ला उम्र 30 वर्ष व शनिवार सुबह बेटी शिव देवी उम्र 01 वर्ष की मृत्यु हो गई। जबकि पत्नी रीमा शुक्ला उम्र 25 वर्ष , सुनैना देवी उम्र 5 वर्ष, सृष्टि उम्र 3 वर्ष गंभीर रूप से बीमार है। ग्रामीण ने इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों व डायल 108 एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस  के ड्राइवर रामकुमार व पायलट संतोष कुमार सभी बीमार लोगों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटियाथोक ले गए जहां पर सभी का उपचार चल रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ .सुनील कुमार पासवान ने बताया कि कुरासी के तीन लोग डायरिया से पीड़ित है। सभी का इलाज चल रहा है ।

सूचना के बाद भी नहीं पहुंची टीम :  डायरिया से बीमार चल रही रीमा शुक्ला की माता दुर्गा देवी ने बताया कि पूरा परिवार करीब एक सप्ताह से उल्टी - दस्त से पीड़ित है, जिसका उपचार निजी चिकित्सालय में कराया गया। लोगों ने इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दी परंतु सूचना के बाद भी आज तक कोई टीम गांव  नहीं पहुंची जिससे लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। गांव में बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें