किसान ने खेत में पड़ी देखी पॉलीथिन, खोलकर देखा तो निकली एक दिन की बच्ची
Newborn found in the field: जो पढ़ लिखकर अफसर बिटिया बनती और नाम दुनिया में रोशन करती, उसे यहां जन्म लेने के साथ ही मौत के मुंह में धकेल दिया गया। इसके सबके बावजूद मौत इस बिटिया को छू नहीं पाई।
फूल सी लाड़ली बिटिया को जन्म लेते ही पत्थर दिल मां ने पॉलीथिन में लपेटकर खेतों में फेंक दिया। जिसकी चेहरे की मुस्कान देखकर ही दिल पसीज जाए, उसे मरने के लिए लावारिस छोड़ दिया गया। जिसकी पूरी दुनिया सिर्फ मां होती और बड़ी होकर वो मां-बाप को बेटों से ज्यादा प्यार देती, उसे कलेजे से दूर करते हुए मां का कलेजा नहीं कांपा? जिसकी हर ख्वाहिश सिर्फ मां-बाप का दुलार होती। जो पढ़ लिखकर अफसर बिटिया बनती और नाम दुनिया में रोशन करती, उसे जन्म लेने के साथ ही मौत के मुंह में धकेल दिया गया। इसके सबके बावजूद मौत इस बिटिया को छू नहीं पाई। भगवान ने नरेंद्र भगतजी को फरिश्ता बनाकर भेज दिया और इस लाडली की जिंदगी बचा ली।
परीक्षितगढ़ के खजूरी गांव में डेयरी के पास ही निर्मल त्यागी और उनके भाई नरेंद्र भगतजी के खेत है। नरेंद्र भगतजी शुक्रवार देर शाम अपने खेतों पर आवारा गोवंश को भगाने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान खेत में उन्हें एक पॉलीथिन पड़ी दिखी, जो हिल रही थी। नरेंद्र ने सोचा कि संभवत कोई सांप होगा और पॉलीथिन को लाठी से हिलाकर देखने लगे। इसी दौरान पॉलीथिन के अंदर से बच्ची की रोने की आवाज आने लगी। आसपास के लोगों को नरेंद्र ने बुलाया और पॉलीथिन खोलकर बच्ची को बाहर निकाला। एक दिन की नवजात फूल सी लाड़ली को कोई पत्थर दिल यहां मरने के लिए छोड़ गया था। इसके बाद आसपास के लोग जमा हो गए और इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। इस दौरान बच्ची को नरेंद्र अपने घर लेकर पहुंचे गए।
बिटिया को कराया मेरठ महिला अस्पताल भर्ती
खजूरी गांव से मिली बच्ची को चाइल्ड लाइन की मदद से महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर बच्ची का मेडिकल चेकअप किया गया। इसके बाद उसे वहीं नर्सरी में रखवाया गया। बच्ची फिलहाल बिलकुल स्वस्थ बताई गई है। बच्ची के मिलने के संबंध में पुलिस ने जीडी तस्करा डाला है और छानबीन शुरू कर दी है। वहीं, दूसरी ओर गांव में कई तरह की चर्चा आम है। फिलहाल बच्ची के मां-पिता का कोई पता नहीं चल सका है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।