ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशखाद के लिए तीन दिन से लाइन में लगे किसान की मौत, अखिलेश बोले-मुआवजा दे यूपी सरकार 

खाद के लिए तीन दिन से लाइन में लगे किसान की मौत, अखिलेश बोले-मुआवजा दे यूपी सरकार 

यूपी में खाद संकट के बीच एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। इस खबर ने किसानों को हिलाकर रख दिया है। ललितपुर जिले के शहर स्थित जगपुरा मुहल्ले में राजपूत खाद भंडार पर तीन दिनों से लाइन में लगे भोगी (58)...

खाद के लिए तीन दिन से लाइन में लगे किसान की मौत, अखिलेश बोले-मुआवजा दे यूपी सरकार 
हिन्दुस्तान टीम ,ललितपुरFri, 22 Oct 2021 06:03 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

यूपी में खाद संकट के बीच एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। इस खबर ने किसानों को हिलाकर रख दिया है। ललितपुर जिले के शहर स्थित जगपुरा मुहल्ले में राजपूत खाद भंडार पर तीन दिनों से लाइन में लगे भोगी (58) पुत्र पल्ला पाल की मौत हो गई। घटना की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी अन्नवि दिनेश कुमार, अपर जिलाधिकारी रजनीश राय, तहसीलदार श्याममणि त्रिपाठी जिला चिकित्सालय के मोर्चरी गए। यहां मृतक के परिजनों से जिलाधिकारी ने मुलाकात करके घटना पर दुख जताया।

उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 लाख रुपये मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही तहसीलदार को इस बाबत कार्रवाई के निर्देश दिए। उधर किसान की मौत पर अखिलेश यादव ने यूपी सरकार को घेरा है। यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा भाजपा के शासन में यूपी में उर्वरकों की कमी ने बहुत दर्दनाक मोड़ ले लिया है। उन्होंने कहा कि ललितपुर में खाद के लिए कतार में खड़े एक किसान की मौत का दुखद समाचार मिला है। किसान की मौत पर अखिलेश दुख जताते हुए यूपी सरकार से मुआवजे की घोषणा की मांग की है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में कभी भी किसान को इतना प्रताड़ित और अपमानित नहीं किया गया। 

50 लाख दिया जाये मुआवजा

खाद के लिए कतार में लगे किसान की मौत के बाद कांग्रेस और भारतीय किसान यूनियन ने आक्रोश जताया। घटना के लिए व्यवस्था को दोषी ठहराकर मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग रखी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें