पूर्व कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी के नाम से फर्जी वीडियो किया वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच
पूर्व कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी के नाम से एक हमशक्ल महिला की वीडियो बनाकर फेसबुक पर वायरल कर दी गई। वायरल वीडियो को डूंगरपुर राजस्थान के एक युवक ने भी अपनी फेसबुक आईडी पर अपलोड किया है। इस मामले में...

पूर्व कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी के नाम से एक हमशक्ल महिला की वीडियो बनाकर फेसबुक पर वायरल कर दी गई। वायरल वीडियो को डूंगरपुर राजस्थान के एक युवक ने भी अपनी फेसबुक आईडी पर अपलोड किया है। इस मामले में शहर के एक युवक की तहरीर पर थाना सुनगढ़ी में धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिसमे पूर्व कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी और उनके पुत्र सांसद वरुण गांधी के साथ साथ सरकार की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के वसुंधरा कॉलोनी निवासी संदीप जोतवानी पुत्र दिलीप जोतवानी ने सुनगढ़ी थाने में तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि फेसबुक पर पूर्व कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी की एक फोटो हमशक्ल बनाकर उसके नीचे हिंदी में मेनका संजय गांधी का नाम लिखकर आंसू भरी व्यथा सुनिए लिखकर वीडियो वायरल की गई जिसमें प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ अपशब्द और अपमानजनक टिप्पणी की गई थी।
इस पर उन्होंने जिले के सांसद वरुण गांधी के राजनीतिक सचिव नसीब सिंह को व्हाट्सएप लिंक भेजकर मोबाइल पर सूचना दी। फेसबुक सर्फिंग के दौरान पता चला कि निखिल चौबीसा मोबाई युवा कांग्रेस नेता डूगंरपुर राजस्थान की आइडी से यह वीडियो अपलोड कर वायरल की गई है। वीडियो में एक नवयुवक साफा बांधे हुए यह वीडियो वायरल कर रहा है। पूर्व कैबिनेट मंत्री की हमशक्ल महिला का नाम डौली शर्मा निवासी गाजियाबाद है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया कि इस तरह की वीडियो वायरल करने से पूर्व कैबिनेट मंत्री मेनका संजय गांधी और सांसद वरुण गांधी के साथ-साथ भाजपा सरकार की छवि धूमिल हुई है। उन्होंने पुलिस से एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी और आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसपी किरीट सिंह राठौड़ ने बताया, थाना सुनगढ़ी में धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की एफआइआर दर्ज कर विवेचना की जा रही है। प्रकरण की सत्यता के लिए सुनगढ़ी पुलिस को विवेचना करने के निर्देश दिए गए हैं। इस मामले में साइबर सेल को भी लगाया गया है।