ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशचेंकिंग के लिए गाड़ी रोके जाने पर भड़के पूर्व सांसद धर्मेन्‍द्र यादव, कहा-बीजेपी वालों को क्‍यों चेक नहीं करते

चेंकिंग के लिए गाड़ी रोके जाने पर भड़के पूर्व सांसद धर्मेन्‍द्र यादव, कहा-बीजेपी वालों को क्‍यों चेक नहीं करते

मैनपुरी में पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की कार पुलिस ने चेक की तो वे भड़क गए। उन्होंने वहां पुलिसवालों से सवाल किया कि BJP वालों की गाड़ी क्‍यों चेक नहीं करते। धर्मेन्‍द्र नुक्‍कड़ सभा कर लौट रहे थे।

चेंकिंग के लिए गाड़ी रोके जाने पर भड़के पूर्व सांसद धर्मेन्‍द्र यादव, कहा-बीजेपी वालों को क्‍यों चेक नहीं करते
Ajay Singhहिन्‍दुस्‍तान,मैनपुरीFri, 02 Dec 2022 12:17 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Mainpuri By Election 2022: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव चुनाव के लिए सपा और भाजपा में जोर आजमाइश चरम पर है। ऐसे में मैनपुरी में पुलिस प्रशासन ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। इस बीच सपा के पूर्व सांसद धर्मेन्‍द्र यादव का गुस्‍सा पुलिस पर फूटा है। बताया जा रहा है बलरामपुर से नुक्कड़ सभा करके वापस लौट रहे पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की कार पुलिस ने चेक की तो वे भड़क गए। उन्होंने वहां मौजूद पुलिसवालों से सवाल किया कि बीजेपी वालों की गाड़ी क्‍यों चेक नहीं करते। धर्मेन्‍द्र यादव ने पुलिस पर संविधान विरोधी काम करने का आरोप लगाया और कहा कि जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।

पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव गुरुवार की शाम बलरामपुर गांव से नुक्कड़ सभा कर वापस लौट रहे थे। कुरावली कस्बे के निकट उन्हें कुरावली पुलिस ने रोक लिया। पुलिस ने उनका काफिला रोका तो धर्मेंद्र यादव कार से बाहर निकले और पुलिस पर बरस पड़े। धर्मेंद्र यादव ने कहा कि पूरे जिले में पुलिस ने अराजकता फैला रखी है। लोकतंत्र और संविधान को खत्म किया जा रहा है। उन्होंने पुलिस से कहा कि उनकी गाड़ी भी चेक कर लें और चाहे तो उन्हें गिरफ्तार कर लें। धर्मेंद्र यादव ने नाराजगी जताई तो चेकिंग करने वाली पुलिस वहां से हट गई। इसके बाद धर्मेंद्र यादव अपने काफिले के साथ वापस चले गए।

सयुस के प्रदेश अध्यक्ष सहित 8 गिरफ्तार 
लोकसभा उपचुनाव में शांति व्यवस्था के लिए चेकिंग कर रही पुलिस ने समाजवादी युवजन सभा (सयुस) के प्रदेश अध्यक्ष सहित आठ लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है। पुलिस इन सपा नेताओं को कस्बा करहल से कोतवाली ले गई और इनके खिलाफ कार्रवाई की गई। विभिन्न जिलों से आए युवजन सभा के नेताओं पर हुई कार्रवाई से सपा खेमे में हड़कंप मच गया।

समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरि पुत्र रामबहादुर निवासी खसैरा अजीजपुर जनपद बलिया, चंद्रशेखर यादव पुत्र लालचंद यादव हृदयपुर थाना मुगलसराय चंदौली पूर्व प्रत्याशी विधानसभा मुगलसराय, रोबिन सिंह पुत्र राजाराम यादव निवासी चिरसना थाना महोली जनपद सीतापुर प्रदेश उपाध्यक्ष युवजन सभा, प्रदीप यादव पुत्र जियालाल निवासी कुरू थाना फपसेठी, अर्पित पुत्र अर्जुन प्रसाद निवासी विघर थाना नौबस्ता कानपुर प्रदेश सचिव युवजन सभा, ब्रजेश कुमार सिंह पुत्र दलश्रंगार सिंह निवासी ग्राम करनपुर थाना बीकापुर अयोध्या के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई है। राष्ट्रीय सचिव यूथ ब्रिगेड, रामा उर्फ हरीप्रसाद पुत्र दूधनाथ यादव निवासी परसाफारी म्हूली संत कबीरनगर जिलाध्यक्ष युवजन सभा, अभिजीत यादव पुत्र नागेंद्र यादव ग्राम कारेमऊ थाना बनकटा देवरिया प्रदेश सचिव युवजन सभा पर शांतिभंग की कार्रवाई की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें