यूपी में एक और पेशाब कांड...कासगंज में किन्नरों ने युवक से की लूटपाट, फिर मुंडन कर पिलाया पेशाब
कासगंज जिले के सहावर के एक ग्रामीण युवक के साथ किन्नरों द्वारा लूटपाट और अमानवीयता का मामला सामने आया है। किन्नरों ने उससे 10 हजार रुपये लूट लिए और उसका मुंडन कर मुंह पर पेशाब कर उसे पिलाया भी।
भागलपुर, वरीय संवाददाता। त्योहार सिर पर है लेकिन प्राइवेट एजेंसी के बूते शहर की सफाई में निखार नहीं आ रहा है। लगातार नगर आयुक्त खुद निरीक्षण कर रहे हैं, हिदायत दे रहे हैं लेकिन अब भी स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। बुधवार को सुरखीकल रोड में मोड़ के पास शाम 4 बजे तक कूड़े का ढेर लगा था। स्थानीय लोगों के अनुसार बुधवार को कूड़ा उठाने के लिए गाड़ी ही नहीं आयी।
आदमपुर में मानिक सरकार चौक से चार कदम आगे पोल के पास कूड़े का ढेर लगा था। कुछ दूर आगे चलने पर बूढ़ानाथ चौक से पहले भी शाम साढ़े चार बजे सड़क किनारे कूड़ा पड़ा था। सफाई एजेंसी द्वारा काम की मॉनिटरिंग भी ठीक नहीं है। वार्ड नंबर 48 के वाशिंदों ने शिकायत की है कि वहां जो सफाईकर्मी झाड़ू लगाने आते हैं वह वार्ड में आकर बैठकर चले जाते हैं। झाड़ू नहीं लगाते हैं। इसमें महिला कर्मचारी भी हैं। इस वार्ड की पार्षद कुमारी कल्पना ने बताया कि यह सही बात है कि काम की मॉनिटरिंग भी नहीं होती है। लापरवाह महिला कर्मी की शिकायत एजेंसी के संचालक से भी की गई है और नगर निगम के स्वास्थ्य शाखा प्रभारी से भी की गई है लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है।
पूरी संख्या में वार्डों में नहीं जा रहे कर्मी
कई वार्ड के पार्षदों ने यह शिकायत की है कि पूरी संख्या में वार्डों में कर्मचारी नहीं आ रहे हैं। हर वार्ड में प्रतिदिन 2 से तीन सफाईकर्मी नहीं आते हैं। संबंधित एजेंसी उनकी जगह दूसरे मजदूरों से काम नहीं लेती है। नतीजा यह है कि काम प्रभावित होता है। वार्ड नंबर 14 के पार्षद अनिल कुमार पासवान कहते हैं कि जब कंपनी पूरे कर्मचारियों की मजदूरी का पैसा निगम से वसूलती है तो हर वार्ड में पूरे कर्मचारी दे।
तेल बचाने की जुगत में कम निकल रही गाड़ियां
सड़कों पर कूड़े का ढेर क्यों लगा रहता है? इसका प्रमुख कारण है कि कूड़ा उठाव के लिए पर्याप्त ट्रिप में गाड़ियां नहीं निकाली जाती हैं। दरअसल पार्षदों का आरोप है कि एजेंसियां वाहनों में ईंधन बचाने के लिए कूड़ा उठाव को पर्याप्त ट्रिप में गाड़ियां नहीं निकालती हैं। पार्षद नंदिकेश शांडिल्य और संजय सिन्हा कहते हैं कि नगर निगम के जोनल प्रभारी और अधिकारी कैसे मॉनिटरिंग करते हैं, क्या उनकी नजर नहीं पड़ती है कि कूड़ा पड़ा है और मानक के अनुसार गाड़ियां नहीं निकल रही हैं।
नगर आयुक्त फिर निकले सफाई देखने, फिर दिखायी सख्ती
भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर आयुक्त डॉ. योगेश कुमार सागर बुधवार को फिर सफाई का निरीक्षण करने निकले। वह लगातार तीन दिनों से शहर के अलग-अलग हिस्से में जाकर स्थिति देख रहे हैं। बुधवार को भी उन्होंने दोनों एजेंसियों को काम में सुधार करने को कहा। नगर आयुक्त ने आज बबरगंज में बन रहे ट्रांसफर स्टेशन का भी निरीक्षण किया। साथ में सिटी मैनेजर विनय प्रसाद यादव और कनीय अभियंता एवं स्वास्थ्य शाख प्रभारी भी थे। बबरगंज में बन रहे रोड एवं नाला का भी निरीक्षण किया। ट्रांसफर स्टेशन पर कुछ अतिक्रमण भी है। इस बारे में अधिकारियों को निर्देश दिया गया। इसके बाद परबत्ती से मुशहरी घाट तक विसर्जन रूट का भी निरीक्षण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।