एटा में फर्जी तरीके से युवक की करा दी चार बच्चों की मां से शादी, ससुराल से गहने लेकर होने वाली थी फरार, तभी...
एटा में पुलिस ने फर्जी तरीके से शादी कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। ये गैंग धोखाधड़ी से शादी करवाता है।
इस खबर को सुनें
उत्तर प्रदेश के एटा में पुलिस ने फर्जी तरीके से शादी कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। ये गैंग धोखाधड़ी से शादी करवाता है। फिर पोल खुलने के बाद दुष्कर्म, दहेज जैसे मामले में फंसवाने की धमकी देकर डराते हैं।
एसएसपी उदय शंकर सिंह ने मंगलवार को प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि सात फरवरी को नरेश चंद्र निवासी गाजीपुर पहोर ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बाताया था कि वह चार भाई है। प्रदीप की शादी के लिए अनिल से संपर्क किया था। उसने धर्मेंद्र से संपर्क कराया और लखनऊ में लड़की होने की बात कही। 28 दिसंबर सभी कानपुर पहुंचे। वहां अनिल अपने साथ साले पिंकू को लेकर लखनऊ पहुंचा। लड़की पसंद आने पर गोदभराई भी हो गई। वहीं 26 जनवरी को बारात लेकर लखनऊ पहुंचे। लेकिन तब तक पता चला कि जिस लड़की के साथ शादी तय हुई थी वह किसी और के साथ चली गई है। ऐसे में जब वर पक्ष ने दबाव बनाया तो किसी ओर लड़की से शादी करा दी।
27 जनवरी को दुल्हन लेकर गांव आया। इस दौरान प्रदीप को पता चला कि जिसके साथ उसकी शादी हुई है। उसकी पहले से शादी हो चुकी है और उसके चार बच्चे भी हैं। जब इस बात की शिकायत कि तो दुल्हन और उसके साथियों ने झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दे डाली। वहीं मामले को संज्ञान में लेते हुए कोतवाली देहात पुलिस ने घर से महिला और उसके साथी अनिल, धर्मेंद्र और राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में एसएसपी ने बताया कि संगिठत गिरोह है जो शादी करवाने के नाम पर धोखाघड़ी करते हैं। वहीं, महिला मौका पाकर जेवर लेकर फरार हो जाती थी।