ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसीएम योगी का निर्देश- त्योहारों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करें

सीएम योगी का निर्देश- त्योहारों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों के मद्देनजर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि राजधानी लखनऊ में कोरोना पर प्रभावी अंकुश के...

सीएम योगी का निर्देश- त्योहारों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करें
Abhishek Tiwariहिन्दुस्तान,लखनऊSun, 01 Nov 2020 03:14 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों के मद्देनजर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि राजधानी लखनऊ में कोरोना पर प्रभावी अंकुश के लिए रणनीति बनाई जाए।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने रविवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि त्योहारों को देखते हुए सभी को कोरोना वायरस के प्रति निरंतर विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। कोरोना वायरस की रोकथाम के संबंध में निर्धारित प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि साथ ही लखनऊ में डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए साफ-सफाई का अभियान पूरी सक्रियता से चलाया जाए। इसके साथ ही लार्वा-रोधी छिड़काव और फॉगिंग भी नियमित रूप से करवाई जाए। मुख्यमंत्री ने डेंगू और अन्य संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए कार्यवाही तेजी से जारी रखने के निर्देश दिए और कहा कि सेनिटाइजेशन पूरी सक्रियता से किया जाए। कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रिन्ट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का प्रभावी इस्तेमाल किया जाए।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े