Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़engagement ceremony me spit lagakar logo ko roti paros raha tha yuvak child ne banayi video police custody me accused

मेरठ: सगाई में थूक लगाकर मेहमानों को रोटी परोस रहा था युवक, बच्चे ने बनाया वीडियो, हिरासत में आरोपी

एक साल के अंदर थूक लगाकर रोटी बनाने का दूसरा मामला प्रकाश में आया है। मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में आयोजित एक सगाई समारोह में एक युवक रोटी पर थूक लगाकर समारोह में आए लोगों को परोस रहा था। एक बच्चे ने...

Sneha Baluni संवाददाता, कंकरखेड़ाSat, 4 Dec 2021 11:51 PM
share Share

एक साल के अंदर थूक लगाकर रोटी बनाने का दूसरा मामला प्रकाश में आया है। मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में आयोजित एक सगाई समारोह में एक युवक रोटी पर थूक लगाकर समारोह में आए लोगों को परोस रहा था। एक बच्चे ने इसका वीडियो बना लिया। बच्चे ने वीडियो परिजनों को दिखाया तो इसके बाद परिजनों ने आरोपी को बुलाकर पुलिस को सौंप दिया। 

कंकरखेड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी पुलिस की हिरासत में ले लिया गया है। सरधना रोड स्थित लक्ष्मी नगर में गुरुवार को सगाई समारोह था। समारोह में तंदूर पर एक युवक रोटी बना रहा था। आरोप है कि यह युवक रोटी बनाने के दौरान उस पर थूक रहा था। इसी बीच समारोह में आए एक बच्चे ने इसका वीडियो बना लिया। 

बच्चे ने शुक्रवार को परिजनों को वीडियो की जानकारी दी। परिजनों ने वीडियो देखा और ठेकेदार को फोन कर आरोपी को बुलाने को कहा। आरोपी युवक और ठेकेदार दोनों मौके पर पहुंचे तो परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर बुला लिया। पुलिस आरोपी युवक को लेकर थाने ले आई। कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना कहना है कि तहरीर मिली है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

फरवरी में भी एक मामला आया था सामने

फरवरी में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था। तब वीडियो वायरल होने पर कुछ संगठनों ने हंगामा कर दिया था। तब पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था। बाद में रासुका के तहत भी कार्रवाई की गई थी। अब मेरठ में दूसरा मामला कंकरखेड़ा का आया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें