Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Energy Minister Shrikant Sharma congratulated the people of Diwali

ऊर्जा मंत्री ने बिजली उपभोक्ताओं को दी दिवाली की बधाई, बोले-तीन करोड़ उपभोक्ताओं के साथ है यूपी सरकार 

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही पूरी प्रदेश सरकार तीन करोड़ विद्युत उपभोक्ताओं के हितों के साथ खड़ी है। आगे भी सरकार उपभोक्ताओं के हित में उनके साथ...

ऊर्जा मंत्री ने बिजली उपभोक्ताओं को दी दिवाली की बधाई, बोले-तीन करोड़ उपभोक्ताओं के साथ है यूपी सरकार 
Dinesh Rathour प्रमुख संवाददाता, लखनऊ।Fri, 13 Nov 2020 04:34 AM
हमें फॉलो करें

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही पूरी प्रदेश सरकार तीन करोड़ विद्युत उपभोक्ताओं के हितों के साथ खड़ी है। आगे भी सरकार उपभोक्ताओं के हित में उनके साथ रहेगी। उन्होंने प्रकाशपर्व दीपावली पर राज्य के सभी  विद्युत उपभोक्ताओं को बधाई दी है। गुरुवार को उ.प्र. राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने बिजली दरों में नियामक आयोग द्वारा कोई बढ़ोत्तरी नहीं करने और स्लैब प्रस्ताव खारिज किए जाने पर ऊर्जा मंत्री से मुलाकात कर आभार व्यक्त किया। अवधेश वर्मा ने मंत्री से कहा कि राज्य के उपभोक्ता बिजली दरें ना बढ़ें इस लड़ाई में सफल हुए हैं। इस सफलता में सरकार की उपभोक्ता हितैषी सोच की बड़ी भूमिका है। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें