विवाद का असरः महिला पहलवानों का राष्ट्रीय कुश्ती कैम्प यूपी से छिना? अब यहां पर आयोजित करने की तैयारी
भारतीय कुश्ती महासंघ और खिलाड़ियों के बीच चल रहे विवाद के कारण महिला पहलवानों का राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर यूपी से बाहर लगेगा। पहले यह शिविर 18 जनवरी से लखनऊ के साई सेंटर में लगना था।

इस खबर को सुनें
भारतीय कुश्ती महासंघ और खिलाड़ियों के बीच चल रहे विवाद के कारण अब महिला पहलवानों का राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर यूपी से लगभग छीन गया है। यह शिविर 18 जनवरी से लखनऊ के साई सेंटर में लगना था पर विवाद के कारण इसे रद्द कर दिया गया। अब इसे यूपी से बाहर दिल्ली में लगाने की तैयारी हो रही है। यौन शोषण के आरोपों में घिरे ब्रजभूषण शरण सिंह यूपी से ही सांसद हैं।
भारतीय कुश्ती महासंघ ने एशियाई और विश्व चैंपियनशिप के लिए लखनऊ के साई सेंटर में महिला पहलवानों का शिविर लगाने का फैसला किया था। इसी बीच ओलंपियन बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक समेत कई पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
विवाद के कारण लखनऊ में लगने वाले कैम्प में 40 में से सिर्फ छह महिला पहलवानों ने रिपोर्ट किया। इसे देखते हुए यह कैम्प रद्द कर दिया गया। साई विचार कर रहा है कि चूंकि एशियाई चैंपियनशिप दिल्ली में होनी है ऐसे में राष्ट्रीय कैम्प भी वहीं लगाया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में कैम्प लगाने की सहमति भी बन गई है। इस पर एक-दो दिन में फैसला हो जाएगा। फैसले के बाद कैम्प दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में लगाया जा सकता है।