Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ed summons the person who testified against irfan solanki will be interrogated in money laundering case

इरफान सोलंकी के खिलाफ गवाही देने वाले को ईडी ने बुलाया, मनी लॉन्ड्रिंग केस में होगी पूछताछ 

इरफान सोलंकी को सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले अकील अहमद खां को ईडी ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी सोमवार को पूछताछ करेगी। उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग केस में समन जारी किया गया है।

इरफान सोलंकी के खिलाफ गवाही देने वाले को ईडी ने बुलाया, मनी लॉन्ड्रिंग केस में होगी पूछताछ 
Ajay Singh प्रमुख संवाददाता, कानपुरMon, 29 July 2024 12:10 AM
share Share

इरफान सोलंकी को सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले अकील अहमद खां को ईडी ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी सोमवार को पूछताछ करेगी। उन्हें धन शोधन के मामले में समन जारी किया गया है।

पूर्व विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान समेत पांच अभियुक्तों को नजीर फातिमा के घर में आगजनी करने की घटना में सजा हुई थी। उसमें पुलिस की तरफ से जो गवाह पेश किए गए थे उसमें से एक समाजसेवी अकील अहमद खां भी थे। उन्होंने बयान दिए थे कि पूर्व विधायक और उनके भाई समेत अन्य को आगजनी करते देखा था। फूलवाली गली अनवरगंज निवासी अकील अहमद खां को ईडी की तरफ से समन जारी किया गया है।

अकील अहमद खां को जारी समन में उन्हें 29 जुलाई को लखनऊ स्थित जोनल ऑफिस में बुलाया गया है। नोटिस ईडी एडी प्रताप सिंह की तरफ से जारी किया गया है, जो धन शोधन से संबंधित है। अकील अहमद खां ने कहा कि नोटिस उन्हें क्यों आया है इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। वह सोमवार को उनके यहां पेश होकर सभी सवालों के जवाब देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें