रेलवे में ट्रैफिक इंस्पेक्टरों के लिए भी ड्रेस कोड, आईडी हुआ अनिवार्य; आदेश जारी
रेलवे में अब ट्रैफिक इंस्पेक्टर (टीआई) भी यूनीफार्म में नजर आएंगे। पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय के परिचालन विभाग ने आदेश जारी किया है। सभी TI को 12 अगस्त से ID कार्ड लगाने के साथ ही ड्रेस भी पहननी होगी।
रेलवे में अब ट्रैफिक इंस्पेक्टर (टीआई) भी यूनीफार्म में नजर आएंगे। पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय के परिचालन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक, सभी टीआई को 12 अगस्त से आईडी कार्ड लगाने के साथ ही ड्रेस भी पहननी होगी। निरीक्षक ग्रे पैंट और सफेद शर्ट के साथ ही नीली टाई लगाकर कार्यालय आएंगे। परिचालन विभाग के आदेश की चर्चा दिल्ली तक हो रही है।
अभी स्टेशन पर स्टेशन मास्टर/स्टेशन प्रबंधक और बुकिंग र्क्लक को छोड़ रनिंग कर्मचारियों (ट्रेन मैनेजर, लोको पायलट, टीटीई, ट्रैक मैन, एसी मैकेनिक) के लिए ड्रेस कोड निर्धारित है। वर्कशॉप कर्मचारियों के लिए अलग ड्रेस कोड है। यह पूरे भारतीय रेल में पहली बार होगा जब यातायात निरीक्षक भी ड्रेस कोड में आएंगे।
आईडी कार्ड सभी के लिए अनिवार्य
महाप्रबंधक कार्यालय से परिचय पत्र को लेकर आदेश जारी हुआ है जिसमें साफ किया गया है कि पूर्वोत्तर रेलवे के सभी कर्मचारी आईडी कार्ड अनिवार्य रूप से पहनेंगे।
अभी इन कर्मियों के लिए है ड्रेस कोड
टीटीई को सफेद शर्ट पर काला कोट और काली पतलून, लोको पायलट के लिए आसमानी शर्ट और नेवी ब्लू पतलून, ट्रेन गार्ड और स्टेशन मास्टर के लिए सफेद कमीज व पैंट, प्वाइंट मैन के लिए स्लेटी कमीज एवं उसी रंग की पैंट, बुकिंग क्लर्क को आसमानी शर्ट और नेवी ब्लू पैंट जबकि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को स्लेटी रंग की कमीज और पैंट पहननी होती है।
सफाई कर्मचारियों के लिए नेवी नीली कमीज और इसी रंग की पतलून निर्धारित है। रेल कारखाना में काम करने वालों के लिए अलग ड्रेस कोड है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।