ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेशलखनऊ हादसा: 'डोरेमोन' ने बचा ली छह साल के बच्चे की जान, बताया कैसे मलबे से निकला सुरक्षित 

लखनऊ हादसा: 'डोरेमोन' ने बचा ली छह साल के बच्चे की जान, बताया कैसे मलबे से निकला सुरक्षित 

दो दिन पहले हुए लखनऊ हादसे ने सभी को झकझोर दिया है। मौके पर अभी भी मलब हटाने का काम जारी है। मंगलवार को हुए हादसे के कई घंटे बाद तक राहत-बचाव का कार्य जारी रहा।

लखनऊ हादसा: 'डोरेमोन' ने बचा ली छह साल के बच्चे की जान, बताया कैसे मलबे से निकला सुरक्षित 
Dinesh Rathourलाइव हिंदुस्तान,लखनऊThu, 26 Jan 2023 05:14 PM
ऐप पर पढ़ें

दो दिन पहले हुए लखनऊ हादसे ने सभी को झकझोर दिया है। मौके पर अभी भी मलब हटाने का काम जारी है। मंगलवार को हुए हादसे के कई घंटे बाद तक राहत-बचाव का कार्य जारी रहा। लखनऊ के अलाया अपार्टमेंट हादसे ने कइयों को कभी न भूल पाने वाला जख्म दिया है। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो चुकी है। हादसे के बाद मलबे में करीब 14 लोग फंसे थे, जिन्हें समय रहते बाहर निकाल लिया गया। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस भीषण हादसे में एक छह साल बच्चा भी था, जिसे खरोंच तक नहीं आई और वह पूरी तरह से सुरक्षित निकल आया। पांच मंजिला इमारते गिरने के बाद भी बच्चे ने खुद को सुरक्षित कैसे रखा? इसके पीछे की वजह बच्चे ने डोरेमोन नाम के कॉर्टून सीरियल के बारे में बताया।

लखनऊ में हादसे में जो बच्चा सुरक्षित निकल आया, वह सपा प्रवक्ता अब्बास हैदर का छह साल का बेटा मुस्तफा है। मलबे से सुरक्षित निकाले गए बच्चे को एसपीएम सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बच्चे ने बताया कि जब पांच मंजिला अलाया अपार्टमेंट हिल रहा था तो वह बेड के नीचे छिप गया था। बकौल मुस्तफा, वह एक डोरेमोन नाम का कॉर्टून देखता है, जिसमें बताया गया था कि भूकंप के समय क्या करना चाहिए और क्या नहीं।

बकौल मुस्तफा जैसे ही इमारत हिली तो उसे डोरेमोन का वह सीन याद आ गया और तुरंत बेड के नीचे जाकर छिप गया। मुस्तफा ने बताया कि वह डर गया था, लेकिन डोरेमोन के भूकंप से बचने के तरीके ने मुझे बचा लिया। मुस्तफा ने बताया, बेड के नीचे छिपने के दौरान उसने अपनी मां को दौड़ते हुए देखा और देखते ही देखते पूरी इमारत ढह गई, इसके बाद उसकी आंखों के सामने अंधेरा छा गया। जब आंख खुली तो कुछ लोग उसे कहीं ले जा रहे थे। 

जांच कमेटी गठित

अलाया अपार्टमेंट के गिरने पर योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई है। सीएम के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी गई है। इस कमेटी में आयुक्त लखनऊ रोशन जैकब , संयुक्त पुलिस आयुक्त लखनऊ पीयूष मोर्डिया एवं चीफ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी लखनऊ होंगे।ये समिति इस घटना के लिए ज़िम्मेदार लोगों को चिन्हित कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देगी। वहीं मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि हजरतगंज के वजीरगंज हसन रोड पर बने अलाया अपार्टमेंट के गिरने पर उसके भवन मालिक मोहम्मद तारिक, नवाज़िश शाहिद तथा बिल्डर्स यजदान पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत कराया है। 

पढ़े UP News in Hindi उत्तर प्रदेश की ब्रेकिंग न्यूज के अलावा Prayagraj News, Meerut News और Agra News.