लात मारकर दरवाजा तोड़ा, महिला इंस्पेक्टर और जीजा को बाहर घसीटा, फिर साले ने फाड़े कपड़े, आगरा में पुलिस की छीछालेदर
मोहब्बत की नगरी की कही जाने वाली आगरा में महिला इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर की दोस्ती ने यूपी पुलिस की जमकर छीछालेदर करा दी। पूरा बवाल रकाबगंज इंस्पेक्टर शैली राणा के सरकारी आवास पर हुआ।
मोहब्बत की नगरी की कही जाने वाली आगरा में महिला इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर की दोस्ती ने यूपी पुलिस की जमकर छीछालेदर करा दी। पूरा बवाल रकाबगंज इंस्पेक्टर शैली राणा के सरकारी आवास पर हुआ। शनिवार की शाम करीब चार बजे मेरठ से अपने भाई और भाभी के साथ एक महिला अचानक से महिला इंस्पेक्टर शैली राणा के सरकारी आवास पर पहुंच गई। महिला के भाई ने लात मारकर शैली राणा के घर का दरवाजा तोड़ दिया। इसके बाद सभी अंदर घुस गए और अंदर महिला इंस्पेक्टर और एक युवक को घसीटकर बाहर ले आए। महिला इंस्पेक्टर संग मिले जीजा को देखकर साला भी बौखला गया और मारपीट करने लगा। जीजा ने बनियान पहनकर रखी थी, जिसे साले ने फाड़ डाला। एक महिला ने महिला इंस्पेक्टर का हाथ पकड़ लिया। दूसरी महिला ने गाल पर चांटे मारे। आवास पर मजमा जुट गया।
बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी वहां आ गए। सभी तमाशा देखते रहे। किसी ने महिला इंस्पेक्टर को बचाने का प्रयास नहीं किया। हद तो तब हो गई जब एक पुरुष ने भी उनके साथ मारपीट की। महिलाएं उन्हें गालियां दे रही थीं। सूचना पर पहले एसीपी सदर सुकन्या शर्मा मौके पर पहुंचीं। पूछताछ में महिला ने पुलिस को बताया कि उसका नाम गीता नागर है। वह मेरठ से है। उसके पति पवन नागर इंस्पेक्टर हैं। उसने अपने पति को महिला इंस्पेक्टर के आवास पर पकड़ा है। पति एक महीने से मेडिकल अवकाश पर हैं। घर से यह कहकर निकले थे कि स्थानांतरण बदलवाने जा रहे हैं। वह अपने भाई ज्वाला, भाभी सोनिया, बेटे अधिराज नागर, भतीजे दिग्विजय के साथ आगरा आई। सीधे शैली के आवास पर पहुंची। बाहर पति की गाड़ी खड़ी थी। उसके बाद जो हुआ सब के सामने है। वह अपना घर बर्बाद होने से बचा रही है। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर की पत्नी के साथ दो पुरुष भी आए थे। वे बाद में भाग गए थे। काफी समय तक चले इस घटनाक्रम ने पुलिस की जमकर छीछालेदर करवा दी।
शैली के मुकदमे पर तीन गिरफ्तार किए
घर में घुसकर महिला इंस्पेक्टर और एक पुरुष इंस्पेक्टर के साथ मारपीट की गई। इस मामले में इंस्पेक्टर शैली राणा की तहरीर पर घर में घुसकर मारपीट, अभद्रता, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और जानलेवा हमले की धारा के तहत मुकदमा लिखा गया है। पुलिस ने इंस्पेक्टर पवन कुमार की पत्नी गीता नागर, साले ज्वाला नागर व सलहज सोनिया नागर को पकड़ा है। बेटा अधिराज भी अपनी मां के साथ आया था। वह नाबालिग है। उसे सुपुर्दगी में दिया जाएगा।
नोएडा में हुई थी दोनों में जान-पहचान
इंस्पेक्टर पवन नागर की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उनके पति की पूर्व में नोएडा में तैनाती थी। इंस्पेक्टर शैली राणा भी वहां तैनात थी। दोनों के बीच दोस्ती हो गई। पत्नी ने यह आरोप तक लगाए कि उनके पति को यह लालच भी है कि इंस्पेक्टर से मोटी रकम ले लेंगे।
इंस्पेक्टर बोली हाथ की हड्डी टूटी
इंस्पेक्टर शैली राणा के साथ मामूली मारपीट नहीं हुई है। एक महिला ने उनका हाथ बुरी तरह मरोड़ दिया था। वह दर्द से चीख पड़ी थीं। इंस्पेक्टर ने एसीपी को बताया के उनके हाथ की हड्डी टूट गई है। बहुत तेज दर्द हो रहा है। पुलिस ने इंस्पेक्टर शैली राणा को मेडिकल के लिए भेजा।
थाने में मुंशी से हुई थी मारपीट
शुक्रवार को रकाबगंज थाने में शैली राणा और एक मुंशी के बीच विवाद हुआ था। नौबत मारपीट तक पहुंच गई थी। एसीपी सदर सुकन्या शर्मा पहुंची थीं। इंस्पेक्टर और मुंशी के बीच में पूर्व में भी विवाद हुआ था। यह जानकारी अधिकारियों को थी। तब भी कार्रवाई नहीं की गई।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।